ETV Bharat / state

बैग से मिली 2 करोड़ की विदेशी करेंसी, बिहार से लखनऊ लेकर आ रहा था शख्स

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 7:16 PM IST

वाराणसी में आज कैंट रेलवे स्टेशन (Cantt Railway Station) पर जीआरपी की टीम ने एक शख्स को विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा (Foreign Currency). उसके पास से 2 करोड़ की विदेशी करेंसी बरामद हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी में बैग से मिली डेढ़ करोड़ से ज्यादा की विदेशी करेंसी

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक शख्स को 1 करोड़ 84 लाख 29 हजार 984 रुपये की विदेशी करेंसी से साथ पकड़ा. पकड़ा गया शख्स विदेशी करेंसी के संबंध में पूछे जाने पर कोई कागजात नहीं दिखा पाया. इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया.

आरोपी मथुरा बाजार जिला बलरामपुर का रहने वाला है. आरोपी विदेशी करेंसी बिहार के गया से लखनऊ ले जा रहा था. पकड़ी गई विदेशी करेंसी अमेरिका, थाईलैंड, वियतनाम, चीन, जापान, रशिया और अन्य देशों की है. वहीं, जीआरपी ने ईडी को इसकी सूचना दे दी है. इस संबंध में जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि नव वर्ष को मद्देनजर रखते हुए प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह जीआरपी कैंट और उनकी टीम द्वारा प्लेटफार्म व सरकुलेटिंग एरिया में चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 8 पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा. उसको पुलिस टीम ने रोका और चेक किया तो उसके पिट्ठू बैग में विदेशी मुद्रा बरामद हुई. पकड़ी गईं मुद्राएं कई देशों की हैं.

उन्होंने बताया कि ये कुल विदेशी मुद्राएं 1 करोड़ 84 लाख 29 हजार 984 रुपये की हैं. वहीं, पकड़े गए व्यक्ति का नाम संदीप कुमार है, जो मथुरा बाजार बलरामपुर का रहने वाला है. पकड़े गए शख्स ने पूछताछ में बताया कि उसकी एक एजेंसी गया में है. यह पैसा गया से लखनऊ लेकर जा रहा था. इसके पास इतनी विदेशी मुद्रा रखने व ले जाने के संबंध में कोई कागजात नहीं पाए गए. इस मामले की सूचना ईडी को दे दी गई है. ईडी के लोग आ रहे हैं. उसके बाद पूरी जानकारी मिल जाएगी कि विदेशी मुद्रा किस लिए और क्यों ले जाई जा रही थी.

यह भी पढ़ें: 100 साल की बुआ के साथ फ्रॉड, भतीजे ने इलाज के बहाने डेढ़ एकड़ जमीन सहित करोड़ों की संपत्ति अपने नाम करा ली

यह भी पढ़ें: धोखे वाली प्रेम कहानी: इंस्टाग्राम पर चैटिंग से प्यार, निकाह और ऑनलाइन तलाक

Last Updated :Jan 1, 2024, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.