ETV Bharat / state

प्रतिज्ञा यात्रा में जुड़ेंगे कांग्रेस के दो सियासी केंद्र बनारस और रायबरेली

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:06 AM IST

वरिष्ठ कांग्रेस नेता से बातचीत.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता से बातचीत.

कांग्रेस वाराणसी में आज प्रतिज्ञा यात्रा निकालेगी. यह यात्रा वाराणसी से चलकर रायबरेली तक जाएगी. प्रतिज्ञा यात्रा क्या है इस बारे में ईटीवी भारत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश मिश्रा से बात की.

वाराणासी: सियासत का केंद्र बन चुके बनारस में कांग्रेस एक बार फिर से अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. इसके तहत पार्टी वाराणसी के साथ ही अपनी परंपरागत सीट रायबरेली को भी मजबूत करेगी. शनिवार को प्रियंका गांधी बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगी. वाराणसी में भी एक बड़ी प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा का रूट वाराणसी से रायबरेली तक होगा, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ नेता राजेश मिश्रा, प्रमोद तिवारी और नदीम जावेद करेंगे. क्या है प्रतिज्ञा यात्रा, क्या कुछ होगा खास इसके संबंध में ईटीवी भारत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश मिश्रा से खास बातचीत की.

यूपी कांग्रेस के रणनीतिकार और योजना कमेटी के चेयरमैन राजेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार को कांग्रेस लोहटिया में बड़ा गणेश का दर्शन, बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद संकल्प यात्रा की शुरुआत करेगी, जो कि वाराणसी से शुरू होकर रायबरेली में समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि इसमें चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी जिले शामिल हैं. ये यात्रा 10 दिन तक चलेगी. इसमें बेरोजगारी किसान महिलाओं के लिए सुरक्षा जैसे तमाम बातें शामिल होंगी.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता से बातचीत.

इस यात्रा में कई दिग्गज बड़े कांग्रेस नेता व आम जनता शामिल होगी. इसके जरिए कांग्रेस पुनः अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा ने बताया कि यात्रा में एक बस के रूप में एक रथ और 200 बाइक लेकर जगह-जगह जाया जाएगा, जिससे प्रियंका गांधी के साथ संकल्पित वचनों को जनता तक पहुंचाया जा सके. क्योंकि यह महज चुनावी बातें नहीं हैं, बल्कि जनता की बातों को सुनने का और पार्टी के संकल्पों से उन्हें अवगत कराने का वक्त है, जिससे वह वर्तमान की तानाशाही सरकार से मुक्ति पा सके.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में मिले अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी, जानें दोनों में क्या बातचीत हुई

कांग्रेस पार्टी लगातार यूपी में अपनी सियासत मजबूत करने की कवायद कर रही है. वाराणसी से शुरू होने वाली ये यात्रा भी इस बात का संदेश दे रही है कि पार्टी ने भले ही अपना सियासी केंद्र वाराणासी बना लिया हो, लेकिन आज भी अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए मुख्य सीट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.