ETV Bharat / state

फ्लाइट में मिले अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी, जानें दोनों में क्या बातचीत हुई

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 4:52 PM IST

दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई.

प्रियंका और अखिलेश.
प्रियंका और अखिलेश.

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जमीन से हवा तक राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ के बीच फ्लाइट में यात्रा कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के बीच मुलाकात हुई. दोनों के बीच अभिवादन हुआ और उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल और परिस्थितियों पर भी कुछ बातचीत हुई. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के शुक्रवार को जिस फ्लाइट से अखिलेश यादव लखनऊ आ रहे थे, उसी फ्लाइट में प्रियंका गांधी भी थी. इस दौरान फ्लाइट में ही दोनों की मुलाकात हुई. पिछले दिनों लखीमपुर खीरी घटना को लेकर भी दोनों के भी बातीच हुई है. सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को लेकर कुछ लोग प्रयासरत हैं. ऐसे में इसको लेकर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि समाजवादी पार्टी या कांग्रेस पार्टी की तरफ इस मुलाकात और हुई कोई बातचीत की जानकारी नहीं दी गई है. अखिलेश और प्रियंका की मुलाकात के फोटो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में कयास लगने शुरू हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें-न बंटेगा न कटेगा, अखिलेश यादव ने सिटिंग विधायकों को दी चुनाव लड़ने की हरी झंडी !

बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर 2017 के विधानसभा चुनाव का चुनाव लड़ा था. जिसमें कांग्रेस को सिर्फ 7 और सपा को 49 विधायक चुने गए थे. चुनाव के बाद दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया था. जबकि अखिलेश यादव ने 2022 के चुनाव में सिर्फ छोटे दलों से गठबंधन करने की बात कह रहे हैं. लेकिन प्रियंका और अखिलेश की तस्वीर सामने आने के बाद एक बार फिर गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.