ETV Bharat / state

वाराणसी, जौनपुर व गोरखपुर में गरजे सीएम योगी, बोले-बुआ और बबुआ की पार्टी युवाओं को तमंचा थमाती थी, हम टैबलेट दे रहे हैं

author img

By

Published : May 1, 2023, 8:27 PM IST

Updated : May 1, 2023, 10:06 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी, जौनपुर व गोरखपुर में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

वाराणसी/जौनपुर/गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम से नगर निकाय चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी में भाजपा की विजय पक्की है. इसमें किसी को जरा भी संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी बदल चुकी है. वहीं, उन्होंने कहा कि बुआ और बबुआ की पार्टी युवाओं के हाथ में तमंचा थमाती थी. हम युवाओं को टैबलेट देकर उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त कर रहे हैं.


बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव को लेकर मैराथन जनसभाएं कर रहे हैं. सीएम योगी आज प्रतापगढ़, जौनपुर में भी थे. इसके बाद वह वाराणसी पहुंचे. सीएम योगी के यहां पहुंचते ही काशी के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने लायक था. लोगों के बीच सीएम ने मंच से अपनी बात रखी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आज 35 करोड़ गरीबों का जनधन अकाउंट हमारी सरकार में खोला गया है. सबका साथ-सबका विकास के पीएम मोदी के विजन को ही हमने मिशन मानकर यूपी में काम किया है. उन्होंने कहा कि काशी में नगरीय सुविधाओं का विस्तार करते हुए हमने नगर निगम का विस्तार किया है. 36,400 से अधिक स्ट्रीट वेंडर को पीएम स्वनिधि योजना से जोड़ने का काम किया गया है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशीवासियों और उत्तर प्रदेश वासियों का सौभाग्य है की खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारा प्रतिनिधित्व करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सशक्त छवि बनी है. पिछले नौ साल में देश मे विश्वास का माहौल बना है. काशी अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए दुनिया में अपना प्रभाव बना रही है.

सीएम योगी ने योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि 4 करोड़ गरीबों को आवास, बिजली, 8 करोड़ को उज्ज्वला योजना, 35 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा यूपी में आज इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, हाइवे, नये एयरपोर्ट बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. आज काशी में कूड़े के ढेर नहीं हैं.

पिछली सरकारों पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि बुआ और बबुआ की पार्टी युवाओं के हाथ में तमंचा थमाती थी. हम युवाओं को टैबलेट देकर उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त कर रहे हैं. आज पूरे प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण है. आज व्यापारी से रंगदारी मांगने की कोई हिम्मत भी नहीं कर सकता.

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी पर बाबा विश्वनाथ और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि बीते 9 साल में काशी के साथ साथ पूरा देश बदल चुका है. हमने बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ सबको प्रदान किया है.

इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, अनिल राजभर, रविन्द्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालू, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधाकय डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सिंह, नील रतन पटेल, त्रिभुवन राम, सुनील पटेल, सुशील सिंह, एमएलसी अशोक धवन, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर प्रत्याशी अशोक मौजूद थे.

जौनपुर में सीएम योगी ने विपक्षियों पर साधा निशाना
जौनपुर में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब बुआ और बबुआ की पार्टी ने जौनपुर की पहचान खत्म कर दी. युवकों के हाथों में तमंचे पकड़वाए. इत्र की खुशबू को भी बदबू में बदलने वाले लोग विकास की सोच के साथ आगे नहीं बढ़ सकती है. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. नगर निकाय के चुनाव चल रहे हैं, ये लोग आए होंगे, लंबी चौड़ी घोषणाएं करने, जौनपुर के लिए सरकार ने जो काम किए हैं, वह किसी से छुपा नहीं है. जौनपुर आज आगे बढ़ रहा है. जौनपुर का मेडिकल कॉलेज आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. जौनपुर अपनी पहचान को लेकर आगे बढ़ सके इसके लिए प्रयास हो रहे हैं. यूपी के नौजवान के सामने अब पहचान का संकट नहीं है. आज यूपी पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं लगा सकता है. दुनिया और देश यूपी की ओर आकर्षित हो रहा है. उन्होंने कहा कि 70 सालों में जो काम नहीं हुआ वह हमारी सरकार ने 6 साल में करके दिखाया है. आज कोई भी अपराधी और माफिया सीना तान के नहीं चल सकता है. आज हमारी बेटियां और बहुएं सुरक्षित हैं. उन्होंने डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार में बदलने का आह्वान किया.

गोरखपुर में सीएम योगी बोले, रंगदारी मांगने वाले तख्ती बांध मांग रहे जान की भीख
नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर की जनता को सोमवार की शाम, टाऊनहाल चौक पर संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब गोरखपुर गुंडों व गन्दगी वाला शहर नही रहा. यह शहर अब स्मार्ट सिटी बन रहा है. उन्होने कहा कि नगर निकाय चुनाव की उनकी यह गोरखपुर की आखिरी जनसभा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि बढ़-चढ़कर मतदान करें. उन्होंने कहा कि गोरखपुर का व्यापारी अब गुंडा टैक्स नही देता है. गोरखपुर में रंगदारी का समय गया. यूपी में रंगदारी मांगने वाले अब तख्ती बांधकर जान की भीख मांग रहे है. गोरखपुर में अब चौड़ी-चौड़ी सड़कें, हॉस्पिटल, एम्स, चार- चार विश्वविद्यालय सब कुछ है. गोरखपुर अब जलजमाव, मच्छर वाला शहर व गुंडों वाला शहर नही रहा. गोरखपुर में जैसी भी जरूरत होगी सभी पूर्ण होगी.

ये भी पढ़ेंः अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद, गैंगस्टर एक्ट में हुई थी चार साल कैद की सजा

Last Updated :May 1, 2023, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.