ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ धाम पर उद्घाटन से पहले राजनीति शुरू, अखिलेश यादव ने अक्षय वट वृक्ष को लेकर बीजेपी पर किया प्रहार

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 12:43 PM IST

विश्वनाथ धाम पर उद्घाटन से पहले राजनीति शुरू.
विश्वनाथ धाम पर उद्घाटन से पहले राजनीति शुरू.

काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के पहले ही राजनीति गर्मा गई है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विश्वनाथ धाम निर्माण के दौरान अक्षय वट वृक्ष को नुकसान पहुंचाए जाने से संबंधित एक मैसेज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के साथ ही विधानसभा चुनावों में गुजरात मॉडल की तर्ज पर यूपी के विकास मॉडल में बनारस को ऊपर रखकर काम करना चाह रही है. जहां सबसे टॉप पर विश्वनाथ धाम होने वाला है. 600 करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार हो चुके विश्वनाथ धाम का 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. इसे लेकर बीजेपी पूरी तैयारी कर बैठी है. जहां एक महीने तक विविध आयोजनों के साथ इस विश्वनाथ धाम की भव्यता जन-जन तक पहुंचाने की प्लानिंग हो रही है. वहीं, विपक्ष इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में पीछे नहीं हटा रहा है.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विश्वनाथ धाम निर्माण के दौरान अक्षय वट वृक्ष को नुकसान पहुंचाए जाने से संबंधित एक मैसेज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. जिससे विश्वनाथ धाम को लेकर राजनीति गर्मा गई है. अखिलेश यादव ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मौजूद अक्षय वट हनुमान मंदिर को वहां से हटाया जाने और अक्षय वट वृक्ष को नुकसान पहुंचाए जाने से संबंधित बात लिखते हुए अक्षय वट के पुजारी का दर्द बयां करते वीडियो जारी किया है.

  • काशी में ‘अक्षयवट’ को आघात पहुँचानेवालों का ‘क्षय’ निश्चित है।

    भाजपा राजनीतिक दंभ से ग्रसित होकर जन भावना एवं जन संवेदना पर निरंतर प्रहार कर रही है।

    उप्र की जनता भाजपा को जड़ से उखाड़ देगी। #भाजपा_ख़त्म pic.twitter.com/JC6WnG5ieZ

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि काशी में 'अक्षयवट' को आघात पहुंचानेवालों का 'क्षय' निश्चित है. भाजपा राजनीतिक दंभ से ग्रसित होकर जन भावना एवं जन संवेदना पर निरंतर प्रहार कर रही है. उप्र की जनता भाजपा को जड़ से उखाड़ देगी. #भाजपा_ खत्म

गरमाने लगा विश्वनाथ धाम का सियासी मुद्दा

फिलहाल यूपी में होने वाले सियासी घमासान से पहले विकास की राजनीति का दम भरने वाली बीजेपी विकास मॉडल के रूप में विश्वनाथ धाम को पेश करके राजनीतिक फायदा लेना चाह रही है, लेकिन अब विश्वनाथ धाम चुनावी मुद्दा बनने जा रहा है. शायद यही वजह है कि आज अखिलेश यादव की तरफ से यह पोस्ट शेयर करके धर्म के नाम पर एक नई राजनीति की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है.

कांग्रेस भी कर चुकी है पलटवार

हालांकि इसके पहले कांग्रेस ने भी इसे लेकर काफी हो-हल्ला किया है. लोकल स्तर पर कांग्रेस नेता और प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में टक्कर देने वाले अजय राय लगातार विश्वनाथ धाम में हटाए गए मंदिरों को लेकर विरोध करते रहे हैं. खुद प्रियंका गांधी भी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने के बाद विकास को विनाश बता चुकी हैं. लगातार विपक्ष इसे लेकर हंगामा कर रहा है और अब आज अखिलेश यादव के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद विश्वनाथ धाम एक बार फिर से राजनीति का अखाड़ा बनता दिख रहा है.

इसे भी पढे़ं- काशी विश्वनाथ धाम में अपने ही काफिले की गाड़ी से लगा जाम, जानिए क्या बोले मंत्री

Last Updated :Nov 30, 2021, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.