ETV Bharat / state

काम से खेत में गया युवक लौटाने के बजाए आया फिरौती का मैसेज

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:37 PM IST

etv bharat
युवक का अपहरण

उन्नाव के हिलौली गांव में खेत जाने की बात कहकर एक युवक घर से निकला था. लेकिन लौटा कर वापस नहीं आया. बल्कि परिजनों के फोन पर किसी व्यक्ति द्वारा फिरौती की मांग की गई.

उन्नाव: जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र के गांव हिलौली में रविवार सुबह खेत जाने की बात कहकर घर से निकला युवक दोपहर तक घर नहीं पहुंचा. इससे परेशान परिजन खोज करते रहे पर उसका कुछ पता नहीं चला. कुछ देर बाद लापता लड़के के बड़े भाई के मोबाइल फोन पर दो लाख रुपये की फिरौती मांगने का मैसेज आया है, जिसे देखकर परिजन परेशान हो गए और उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली के रहने वाले चंद्रकुमार दुबे का 25 साल का बेटा आकाश कुमार सुबह घर पर खेत जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन दोपहर तक वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजन परेशान हो गए. इसके बाद परिजनों ने युवक को कई जगह खोजा पर युवक का कुछ पता नहीं चल सका. दोपहर के समय लापता आकाश के बड़े भाई कुलदीप के मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें लिखा था तुम्हारा भाई हमारे कब्जे में है और अगर भाई की सलामती चाहते हो तो शाम तक बैंक खाते में दो लाख रुपया भेज दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

युवक का अपहरण

यह भी पढ़ें- रेलवे दोहरीकरण में इंटरलॉकिंग के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने किया ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, यात्रा करने से पहले चेक कर लें लिस्ट

व्हाट्सएप पर मैसेज पड़ने के बाद परिजनों के होश उड़ गए और परिवार में कोहराम मच गया. वहीं आनन-फानन में परिजनों ने घटना की सूचना थाने में दी. सूचना मिलते ही मौरावां थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और सर्विलांस टीम की मदद से अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुट गई. जबकि पीड़ित परिजनों का आरोपा है कि मामले की शिकायत कर दी गई है, मगर इस मामले में सुनवाई की जगह बस थाने में बैठा रखा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.