ETV Bharat / state

रेलवे दोहरीकरण में इंटरलॉकिंग के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने किया ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, यात्रा करने से पहले चेक कर लें लिस्ट

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 4:25 PM IST

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल में डोभी-केराकत-मुफ्तीगंज रूट पर दोहरीकरण की वजह से चार से ज्यादा ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं.

etv bharat
पूर्वोत्तर रेलवे

लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल में डोभी-केराकत-मुफ्तीगंज रूट पर दोहरीकरण का कार्य जारी है. इसलिए प्री-नॉन इण्टरलॉक व नॉन इण्टरलॉक कार्य होने के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि चार से ज्यादा ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है.

जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल तक चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस वाराणसी-वाराणसी सिटी-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी. गाजीपुर सिटी से 22 अप्रैल को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस औड़िहार-वाराणसी सिटी-जौनपुर सिटी के रास्ते चलाई जाएगी. छपरा से 23 अप्रैल को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस औड़िहार-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी. इसके अलावा गाजीपुर सिटी से 23 अप्रैल को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी.

etv bharat
पूर्वोत्तर रेलवे

पढ़ेंः खबर हटकेः रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से बात कर रही थी लड़की, आ गई ट्रेन...फिर हुआ ये

पूर्वोत्तर रेलवे के इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के बाद अब अगर आपको इन ट्रेनों से यात्रा करनी है तो पहले ट्रेनों के रूट की जांच जरूर कर लें. ऐसा न हो कि आपको स्टेशन पर पहुंचने के बाद समस्या का सामना करना पड़ जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.