ETV Bharat / state

भेजा गया मियागंज को मायागंज बनाने का प्रस्ताव, सीएम ने किया था वादा

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 11:11 AM IST

यूपी के उन्नाव की ग्राम पंचायत मियांगंज (unnao miyaganj) का नाम जल्द बदल जाएगा. मियांगंज (miyaganj) का नाम बदलकर अब मायागंज (mayaganj) रखने की तैयारी है. उन्नाव के डीएम ने शासन को एक पत्र भेजा है. माना जा रहा है कि जल्द ही मियांगंज (miyaganj) का नाम बदल जाएगा और फिर इसे मायागंज (mayaganj) के नाम से जाना जाएगा.

मियागंज को मायागंज बनाने का प्रस्ताव
मियागंज को मायागंज बनाने का प्रस्ताव

उन्नाव: वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव (Assembly election) प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मियागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार बनने पर मियागंज (miyaganj) का नाम बदलकर मायागंज (mayaganj) करने का एलान किया था. वहीं योगी सरकार के 4 साल का समय पूरा हो गया है, लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली. पूर्व विधायक बंबा लाल दिवाकर ने 31 जुलाई को डीएम को एक पत्र लिखकर अवगत कराया था. उन्होंने पत्र में कहा था कि मियागंज (miyaganj) का पुराना नाम भूपति खेड़ा था. अब इसे मायागंज (mayaganj) किया जाए.

उन्नाव मियागंज का नाम बदलने का प्रस्ताव.
उन्नाव मियागंज का नाम बदलने का प्रस्ताव.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा 2017 चुनाव के दौरान मियागंज का नाम बदलने (change name of miyaganj) की घोषणा की थी. अब मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की कार्रवाई शुरु की गई है. ग्राम पंचायत मियागंज की खुली बैठक में इसका प्रस्ताव बनाया गया था. ग्राम पंचायत की बैठक के बाद बीडीओ ने भी इस पर अपनी रिपोर्ट लगाकर तहसील को भेजी थी. ग्राम पंचायत, ब्लॉक की रिपोर्ट के बाद तहसील ने भी खुली बैठक में मियागंज का नाम बदलने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी.

डीएम रवींद्र कुमार ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को सभी रिपोर्ट का हवाला देकर अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि मियागंज का नाम बदलने की कार्रवाई क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर ने पत्र लिखकर शुरू करवाई है.
पढ़ें - कुलदीप सेंगर रेप कांड के गवाह ने वीडियो वायरल कर लगाई गुहार, जानें मामला

वहीं जिलाधिकारी ने विधायक के पत्र पर वीडियो और एसडीएम से आख्या मांगी थी. खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक कराई, जिसमें ग्राम प्रधान व सदस्यों ने भी नाम बदलने के प्रस्ताव को सहमति से पारित कर दिया. इस पर उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार से आख्या मंगवाकर नाम बदलने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है. वहीं जिलाधिकारी ने मियागंज का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को भेजा है. यदि शासन से प्रस्ताव पास हो जाता है, तो मियागंज का नाम मायागंज हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.