ETV Bharat / state

जादू-टोने के शक में कर दी युवक की हत्या

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:59 AM IST

तंत्र मंत्र के शक में युवक की हत्या
तंत्र मंत्र के शक में युवक की हत्या

उन्नाव में 26 नवंबर से गायब युवक को पुलिस खोजने में कामयाब हो गई है. परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्तों से पूछताछ की. इस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने युवक की तंत्र-मंत्र के शक में हत्या की बात कबूल कर ली.

उन्नाव : उन्नाव में 26 नवंबर से गायब युवक को पुलिस खोजने में कामयाब हो गई है. परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्तों से पूछताछ की. इस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने युवक की तंत्र-मंत्र के शक में हत्या की बात कबूल कर ली. युवकों ने बताया कि उन्होंने शव को अजगैन थाना क्षेत्र में एक जंगल में छुपाया है. पुलिस ने अभियुक्तों के बताए गए स्थान से शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये है मामला

26 नवंबर को गणेश लोध निवासी सिंधु पुर थाना कोतवाली बिना बताए घर से कहीं गायब हो गया था. युवक के गायब होने की सूचना पिता गणेश लोध ने 28 नवंबर को थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी थी.

तंत्र मंत्र के शक में युवक की हत्या
चचेरे भाई ने की हत्या

युवक के पिता ने शक जाहिर किया था कि चचेरे भाई देशराज और उसके ससुर बाबा बाबूलाल ने उनके लड़के को गायब कर दिया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की गंभीरता से छानबीन की. बुधवार को आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो पता चला कि 26 नवंबर को आरोपी बलराम को बहला-फुसलाकर वो अपने साथ ले गए थे. आरोपियों ने युवक को शराब पिलाकर ग्राम धुंदपुर थाना अजगैन की सीमा में ले जाकर जंगल में उसकी हत्या करके शव को फेंक दिया है. अभियुक्तों की निशादेही पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

तंत्र-मंत्र के शक में कर दी हत्या

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 2 साल पहले देशराज की पत्नी की मृत्यु हो गई थी. अभियुक्तों को शंका थी कि मृतक बलराम द्वारा तंत्र-मंत्र करके उसकी पत्नी को मरवा दिया गया है. इसी के चलते इन लोगों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है.

अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस

मीडिया से बात करते हुए सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.