ETV Bharat / state

सिपाही के संदिग्ध बैग से सील हुआ सुलतानपुर रेलवे स्टेशन, जांच में आई ये बात सामने

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:24 AM IST

सिपाही के संदिग्ध बैग से सील हुआ सुलतानपुर रेलवे स्टेशन.
सिपाही के संदिग्ध बैग से सील हुआ सुलतानपुर रेलवे स्टेशन.

सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर में संदिग्ध लावारिस बैग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिस टीम बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची. जहां शुरुआती दौर की जांच में पता चला है कि ये बैग कानपुर पनकी के रहनेवाले निलंबित सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह का है. जिनकी तैनाती सुलतानपुर में है.

सुलतानपुर: बकरीद के दिन सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. बम की अफवाह की सूचना मिलते ही एसपी विपिन मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने फौरन बम निरोधक दस्ते को बुलाया. जब बैग खोलकर देखा गया तो उसमें तारों में उलझी एक बैट्री मिली, हालांकि विस्फोटक जैसी कोई सामग्री नहीं मिली है. छानबीन में पता चला है कि यह बैग कानपुर के रहने वाले सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह का है. जिनकी तैनाती सुलतानपुर में है. हालांकि सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह 3 साल से निलंबित चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपना बैग रेलवे स्टेशन के बाहर ही छोड़ दिया.

एसपी सुलतानपुर विपिन मिश्रा ने बताया कि कोतवाली नगर स्थित सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली थी, जिसे तत्काल पुलिस टीम ने आइसोलेट किया. बैट्री में कुछ तार लगे हुए थे.

जानकारी देते एसपी.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच करने पर पता चला कि कोई आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है. ये बैग कानपुर में तैनात सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह का है. जो पिछले 3 साल से निलंबित चल रहा है. मामले पर एसपी विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि सिपाही नरेंद्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- आगरा: अछनेरा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.