ETV Bharat / state

पहलवानों के धरने को लेकर बोलीं सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी, बेटियों को मिलेगा न्याय

author img

By

Published : May 3, 2023, 1:02 PM IST

Sultanpur MP Maneka Gandhi
Sultanpur MP Maneka Gandhi

सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में के दौरे पर हैं. वो निकाय चुनाव को लेकर सांसद लोगों से पार्टी के लिए वोट देने की अपील कर रही हैं. सुलतानपुर में दूसरे चरण में मतदान होना है.

मीडिया से बातचीत करती सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुरः जिले की सांसद मेनका गांधी ने सुलतानपुर के दौरे पर हैं. सांसद नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल के पक्ष में कई जनसभाएं कर चुनाव प्रचार कर चुकी हैं. बुधवार को सांसद मेनका गांधी ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष की वोट देने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी के सभी सभासद जीतकर सदन में आएं, ताकि क्षेत्र के लिए कुछ नया करने में हमारे हाथ मजबूत हो सकें. वहीं, इस दौरान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान खिलाड़ियों को लेकर सांसद ने कहा कि 'देर भले ही लगे. लेकिन उन बेटियों को न्याय जरूर मिलेगा.'

मीडिया से बातचीत करते हुए सुल्तानपुर सांसद ने जिले की बेटी श्रेया सिंह के बोर्ड एग्जाम में टॉप टेन में जगह बनाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में हमने देखा है कि हमारी बेटियां और बेटे द्वितीय और तृतीय स्थान पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान हासिल कर रहे हैं. यह उनकी लगन का नतीजा है. रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि बेटियों को न्याय मिलेगा. भले ही थोड़ी देर लगे, लेकिन न्याय जरूर मिलेगा.

चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले सांसद ने जनता दर्शन के दौरान फरियादियों से की समस्याएं सुनीं. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को समस्या निवारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कादीपुर से भाजपा की जीत को लेकर उन्होंने कहा, 'हम प्रयास कर रहे हैं और चाहते भी हैं कि कादीपुर में इस बार भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जीते.' अमरनाथ यात्रा के पंजीयन के लिए लोगों को अन्य जनपदों में जाने को गंभीर विषय बताते हुए सांसद ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सुल्तानपुर के लोगों को यहीं पर पंजीयन के लिए काउंटर मिले.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव के लिए 37 जिलों में तैनात किए गए 1.8 लाख पुलिस जवान, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.