ETV Bharat / state

सुलतानपुर: इंदौर-पटना एक्सप्रेस से 236 कछुए बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 1:49 PM IST

ट्रेन से कछुए का खेप बरामद.

यूपी के सुलतानपुर में राजकीय रेलवे पुलिस ने इंदौर-पटना एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 236 कछुए बरामद किए हैं. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वन विभाग कछुओं को न्यायालय के आदेश के अनुसार गंगा-गोमती नदी में प्रवाहित करेगा.

सुलतानपुर: पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेनें कछुआ तस्करी का प्रमुख जरिया बन गई हैं. इंदौर-पटना एक्सप्रेस से बरामद 236 कछुए बरामद किए गए हैं. वन विभाग इन सभी कछुओं को जल में प्रवाहित करने की तैयारी कर रहा है.

ट्रेन से कछुए का खेप बरामद.

अमेठी जिले के जगदीशपुर अंतर्गत गांधीनगर का क्षेत्र कछुआ तस्करी और कछुआ की उपलब्धता के लिए प्रमुख केंद्र माना जाता है. यहीं से कंजर समुदाय इनकी तस्करी करता है. रियायती दर पर इन्हें जुटाया जाता है और बड़ी खेप बन जाने पर इन्हें पश्चिम बंगाल भेज दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: तस्करी कर विदेशों में भेजे जा रहे कछुए, सुनिए अधिकारी की जुबानी

कछुओं के खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
236 कछुए पकड़े जाने के मामले में अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर से विनोद को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष संजय यादव के मुताबिक इसी के पास से कछुओं की खेप बरामद की गई है, जो धोती और फटे कपड़ों में बांधकर इंदौर-पटना एक्सप्रेस से ले जाई जा रही थी. इन कछुओं को न्यायालय के आदेश के अनुसार गंगा-गोमती नदी में प्रवाहित कर दिया जाएगा.

इंदौर-पटना एक्सप्रेस से राजकीय रेलवे पुलिस ने 236 कछुओं को बरामद किया है. इन्हें वन विभाग ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है. तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया जाएगा. आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-अमरजीत मिश्रा, रेंजर वन विभाग

Intro:एक्सक्लुसिव बरेकिंग
--------
शीर्षक : सुलतानपुर : रेलगाड़ियां कछुआ तस्करी का परमुख जरिया, 236 पर्यावरण मित्रों को मिला जीवनदान।



एंकर : पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां कछुआ तरीका प्रमुख जरिया बन गई है । तस्कर इन्हें अपना प्रमुख साधन मानते हुए उपयोग कर रहे हैं। इंदौर पटना एक्सप्रेस से बरामद हुए 236 कछुए इसकी बानगी बयां कर रहे हैं। इन सभी कछुओं को जीवनदान मिल गया है । वन विभाग इन्हें जल प्रवाहित करने की तैयारी कर रहा है।



Body:वीओ : अमेठी जिले के जगदीशपुर अंतर्गत गांधीनगर का क्षेत्र कछुआ तस्करी और कछुआ की उपलब्धता के लिए प्रमुख केंद्र माना जाता है और यहीं से कंजड़ समुदाय इनकी तस्करी करता है। रियायती दर पर इन्हें जुटाया जाता है और बड़ी खेप बन जाने पर इन्हें पश्चिम बंगाल भेज दिया जाता है।


बाइट : रेंजर वन विभाग अमरजीत मिश्रा कहते हैं कि इंदौर पटना एक्सप्रेस से राजकीय रेलवे पुलिस ने 236 पशुओं को बरामद किया है। इन्हें वन विभाग ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया जाएगा। आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Conclusion:वीओ : 236 कछुए पकड़े जाने के मामले में अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर से विनोद पुत्र श्री कंजर को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष संजय यादव के मुताबिक इसी के पास से कछुओं की खेप बरामद की गई है। जो धोती और फटे कपड़ों में बांधकर इंदौर पटना एक्सप्रेस से ले जाई जा रही थी। इन कछुओं को न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में आदि गंगा गोमती में प्रवाहित कर दिया जाएगा।




आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.