ETV Bharat / state

एक शपथ ग्रहण समारोह ऐसा भी! रंगारंग कार्यक्रम के बीच मंत्रोच्चारण के साथ चेयरमैन और सभासद ने ली शपथ

author img

By

Published : May 27, 2023, 6:03 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सुलतानपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 15 सभासदों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष ने शपथ ली. इस दौरान कई राज्यों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए, वहीं, मंत्रोच्चारण के साथ सभी को शपथ दिलाई गई. वहीं, शपथ ग्रहण पर निर्दल चेयरमैन अंगद सिंह ने सांसद मेनका गांधी को अपनी राजनीतिक गुरु बताया.

नाच गाने और मंत्रोच्चारण के साथ चेयरमैन ने ली शपथ

सुलतानपुर: नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के बाद इन दिनों सभी जिलों में शपथ ग्रहण समारोह का अयोजन हो रहा है. लेकिन, सुलतानपुर में अनोखा शपथ ग्रहण समारोह देखने को मिला. इस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मंत्रोच्चारण के साथ सभी पार्षदों और चेयरमैन को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण से पहले समारोह में पहुंचे सभी मेहमानों को पीले रंग के पगड़ी बांधी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम और मंत्रोच्चारण ने शपथ ग्रहण समारोह में चार चांद लगा दिए. कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. क्षेत्रवासियों के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष की तरफ से विशाल सहभोज का आयोजन भी किया गया था.


लंभुआ में नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ अंगद सिंह समेत 15 सभासदों को एसडीएम वंदना पांडे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कोतवाली के निकट मेला वाली बाग में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के चित्र पर काशी के आचार्यों द्वारा माल्यार्पण एवं मंत्रोच्चार कर की गई. शपथ लेने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार अंगद सिंह ने अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व नगर पंचायत वासियों से जो वादा किया था, उसको शत-प्रतिशत पूरा करूंगा. एक स्वच्छ एवं आदर्श नगर पंचायत बनाऊंगा. किसी भी जन समस्या के लिए हमेशा आपके बीच उपलब्ध रहूंगा. वहीं, चेयरमैन अंगद सिंह ने मेनका गांधी को अपना राजनीतिक गुरु बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पाठशाला अटेंड करने का अनुभव मिला, यह मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. यूपी नहीं पूरे भारत में वह ऐसी सांसद हैं जो सर्वाधिक समय अपने क्षेत्रवासियों को देती हैं. उन्होंने कहा कि एक आव्हान पर युवा हमारे साथ खड़े हुए, "मैं ऐसा चमत्कार करूंगा कि उनके मां-बाप के सपनों को पंख लगेंगे".


नवनिर्वाचित चेयरमैन अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह ने कहा कि लंभुआ नगर पंचायत को मॉडल और सुंदर नगर पंचायत बनाकर लखनऊ में एक स्थान दिलाया जा सके. इसके लिए "मैं सभी नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा रखता हूं. लंभुआ की जनता ने बहुत ही बुद्धिमानी का परिचय दिया है. काम करने वाले अपने बेटे को अवसर दिया है सेवा करने का. इसका फायदा क्षेत्र की जनता को मिलेगा. मेनका गांधी हमारे जिले की सांसद हैं और वह लगातार क्षेत्र में बनी रहती हैं. हमें अवसर मिला है सांसद मेनका गांधी को अपना राजनीतिक गुरु बनाने का और उनकी पाठशाला अटेंड करने का.

शपथ ग्रहण के साथ ही नगर पंचायत के अधिकारियों को आदेश दिया है कि पानी खींचने वाला टैंकर लगातार चलता रहेगा. जलभराव की समस्या नहीं होने दिया जाएगा. सोमवार को जमीदार टीमों के साथ बैठक कर स्थाई निदान की दिशा में प्रयास किया जाएगा. जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है. हमारे युवा साथियों के लिए करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण और दायित्व पूर्ण कार्य है. इसे हम जिम्मेदारी से निभाएंगे. युवा हमारे दिलों की धड़कन है और एक आह वाहन पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में नवनिर्वाचित मेयर ने दो बार ली शपथ, शपथ ग्रहण के दौरान जमकर हुई धक्का-मुक्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.