ETV Bharat / state

सोनभद्र: विवाहिता का नाले में मिला शव, दहेज हत्या का आरोप

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:56 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

यूपी के सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता का नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पति, सास और दूसरी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

विवाहिता का नाले में मिला शव
विवाहिता का नाले में मिला शव

सोनभद्र: जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के बहेराडांड गांव में एक विवाहिता का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था और इसका शव घर से कुछ दूर नाले के पास मिला है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पति, सास, दो ननदो और दूसरी पत्नी के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले को दर्ज करके जांच-पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी.

जुगैल थाना क्षेत्र के बहेराडाड़ गांव में घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर नाले में महिला का शव मिलने से गांव मे अफरा तफरी मच गई. महिला माया की लगभग 2 वर्ष पूर्व अयोध्या से विवाह हुआ था. वही अयोध्या द्वारा दूसरी शादी कर ली गई थी. जिसको लेकर लगातार माया और अयोध्या में झगड़ा होता रहता था. झगड़े से तंग होकर माया लगभग 1 वर्ष से अपने मायके बोदार गांव कोन में रहने लगी थी. वहीं ससुराल पक्ष द्वारा समझाने पर 4 माह पूर्व ही ससुराल रहने आई थी. माया की बुधवार रात्रि घर से गायब होने की सूचना मिलने पर सभी लोगों ने खोजबीन किया तथा खोजबीन करने के दौरान माया के न मिलने पर जुगैल थाने में तहरीर दी. लेकिन जुगैल पुलिस द्वारा समझा बुझा कर घर भेज दिया गया.

वही परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन किए जाने पर घर से लगभग 200 मीटर दूर नाले में माया की लाश मिली. मायके पक्ष का आरोप है कि जुगैल थाने में तहरीर लिखवाने के बावजूद भी कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया गया है. जिससे तंग आकर परिजनों द्वारा एसपी को सूचित किया गया. जहां से आदेश मिलने के उपरांत जुगैल पुलिस हरकत में आई और उस महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया.

वहीं मायके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष के महिला के पति अयोध्या पुत्र स्व.रामप्रसाद ,रजवंती पत्नी रामप्रसाद , नेहा दूसरी पत्नी अयोध्या, सुनीता पुत्री राम प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.