ETV Bharat / state

सोनभद्रः पत्थर की 7 खदानों पर लगी रोक, 2 के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:46 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

etv bharat
खनन निदेशालय के निर्देश पर की गई कार्रवाई.

यूपी के सोनभद्र में खनन निदेशालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने नौ खादानों को बंद करा दिया है. वहीं दो खादानों पर गंभीर अनियमितता देखते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सोनभद्रः पत्थर की खदानों में अवैध खनन और अनियमितता की शिकायत पर जांच के बाद नौ खादानों पर खनन कार्य बंद करा दिया गया है. डीएम ने खनन निदेशालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की है. खनन निदेशानलय ने खादानों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

खनन निदेशालय के निर्देश पर की गई कार्रवाई.
पत्थर की खादानों में अनियमितता की शिकायत पर शासन स्तर से जनपद में 12 सदस्य जांच टीम आई हुई थी, जिसने नौ पत्थर खदानों की जांच रिपोर्ट सीधा खनन निदेशालय को सौंपी थी, जिसके बाद खनन निदेशालय ने जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन मे गंभीर अनियमितता बरतने वाली खदानों पर कार्रवाई की जाए. जिस पर जिला प्रशासन ने दो मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं कुल नौ खदानों में खनन कार्य बंद करा दिया गया है.

पढ़ेंः-सोनभद्र जिला अस्पताल में कमीशनखोरों का दबदबा

इन खदान मालिकों को 15 दिन के अंदर आकर अपना स्पष्टीकरण देना होगा नहीं तो इनके खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई के साथ रॉयल्टी वसूलने का निर्देश भी दिया जा सकता है. वहीं दो खदानों पर FIR और सात खदानों में खनन कार्य बंद होने की वजह से पत्थर खदान के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.


खनन निदेशालय के निर्देश डीएम ने दो खादानों पर गंभीर अनियमितता देखते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कराया है. सात खदानों को बंद करा दिया गया है. निदेशालय की जांच टीम ने नौ खदानों के खिलाफ जांच रिपोर्ट भेजी थी.
-के.के.राय, खान अधिकारी

Intro:anchor.. पत्थर की खदानों में अवैध खनन व अनियमितता की शिकायत पर शासन स्तर से जनपद में 12 सदस्य जांच टीम आई हुई थी जिसने 9 पत्थर खदानों की जांच की थी वहीं जांच के बाद यह टीम अपनी जांच रिपोर्ट सीधा खन निदेशालय को सौंपा जिसके बाद खनन निदेशालय ने जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन मे गंभीर अनियमितता बरतने वाली खदानों पर कार्यवाही की जाए जिस पर जिला प्रशासन ने दो मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है वहीं 7 खदानों में खनन कार्य बंद करा दिया है


Body:vo.. दरअसल कुछ दिन पहले जनपद में खनन निदेशालय की तरफ से 12 सदस्य टीम निरीक्षण के लिए आए हुए थे इस टीम ने 9 खदानों का निरीक्षण किया जिसके विषय में शासन स्तर पर शिकायत गए हुए थे निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन खदानों में अवैध खनन के साथ ही साथ मानक का पालन नहीं किया गया जिसकी रिपोर्ट जांच दल ने खनन निदेशक रोशन जैकब को सौंपा वहीं खनन निदेशालय ने रिपोर्ट को गंभीरता से देखते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया कि जिन खदानों में अनियमितता बरती गई है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने 2 खदानों पर एफ आई आर दर्ज कराया है वहीं 7 खदानों में खनन कार्य बंद करने का आदेश जारी किया और इन खदान मालिकों को 15 दिन के अंदर आकर अपना स्पष्टीकरण देना होगा नहीं तो इनके खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से कार्यवाही के साथ ही साथ रॉयल्टी वसूलने का निर्देश दिया जा सकता है हालांकि 2 खदानों पर f.i.r. और 7 खदानों में खनन कार्य बंद होने की वजह से पत्थर खदान के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है


Conclusion:vo.. वहीं इस मामले में खनन अधिकारी का कहना है कि भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तर प्रदेश का एक जांच दल आया हुआ था जांच दल ने 9 खदानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट निदेशालय को दिया था जिसमें जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करते हुए निदेशालय की तरफ से कहा गया था कि जिस दो मामले में गंभीर अनियमितता पाई गई है उसमें एफ आई आर दर्ज कराई जाए बाकी साथ पट्टे की वहीं से ओटीपी बंद कर दी गई इस क्रम में जिलाधिकारी ने सात खदानों पर खनन कार्य बंद करने का आदेश दिया है और दो पर एफ आई आर दर्ज कराया गया है

byte.. केके राय (खान अधिकारी सोनभद्र)
Last Updated :Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.