ETV Bharat / state

बीजेपी विषधर सांप है, ये जहर ही उगलती है : किरणमय नंदा

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:27 PM IST

समाजवादी पार्टी की बैठक
समाजवादी पार्टी की बैठक

सीतापुर जिले में एक बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद किरणमय नंदा ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी विषधर सांप है, ये जहर उगलती है.

सीतापुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद किरणमय नंदा और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव प्रदेश के 6 जिलों में समीक्षा बैठक करेंगे. इसी क्रम में सयुंक्त रूप से शुक्रवार को सीतापुर सपा कार्यालय पर समीक्षा बैठक की गई. यहां जिले की 9 विधानसभा वार कमेटी, सेक्टर, ब्लाक व बूथ कमेटी के सदस्यों से मुलाकात कर संगठन की समीक्षा की.

समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद किरणमय नंदा ने पार्टी की गतिविधियों पर गहन चर्चा की. इसके साथ ही जीत सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विशेष मन्त्र दिए. इस समीक्षा बैठक में संयुक्त रूप से सभी कार्यकताओं को निर्देश दिए गए कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की लोगों को याद दिलाएं. साथ ही बीजेपी के झूठ को बताएं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि भाजपा सरकार विषधर सांप है, जो जहर ही उगलती है, भाई-भाई को लड़ाती है.


उन्होंने कहा ये बीजेपी झूठ की नींव पर टिकी है, जो बस कुछ ही दिन की मेहमान है. आप सबके वोट के चोट से ये सत्ताधारी निरंकुश सरकार भर भराकर जमींदोज हो जाएगी. हम सभी को एकजुट होकर यही संकल्प करना है कि हमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अगुवाई में सपा की सरकार बनानी है. उन्होंने संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं जाने पर बल दिया. वहीं युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि बीजेपी ने सपा के विकास कार्यों को अपना बताने व खूब नाम बदलने के कार्य किए. अब हम सब की बारी है सरकार बदलने की.

उन्होंने कहा हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि सपा सरकार बने. इसके लिए हम सभी समाजवादी को सच्चे सिपाही की भांति एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य साधना होगा. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी तमाम छल, प्रपंच रचेगी. झूठ व अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करेगी. हम सभी को इनके ऐसे मंसूबे को पर्दाफाश कर लोगों को सचेत करना है. उन्होंने कहा हम सभी को भाई-चारा व सभी जाति धर्मों का सम्मान करते हुए पूर्व में सपा के दौरान हुए विकास कार्यों को लोगों को बताना है.

इसे भी पढे़ं- लखीमपुर हिंसा मामला : मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा समेत चार की फिर पुलिस रिमाण्ड

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर एक जिले में दो दिवसीय समीक्षा होगी. बैठक 22 अक्टूबर से सीतापुर से शुरू हुई है. यहां के बाद लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं तथा शाहजहांपुर में होगी. समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा शिवमूर्ति सिंह राना, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल यादव, महासचिव मसूद अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.