ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में दरवाजे पर बैठे परिवार पर की अंधाधुंध फायरिंग, 1 व्यक्ति की मौत

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:51 PM IST

Etv Bharat
श्रावस्ती में प्रधान चुनाव की रंजिश में गोलियां चली

श्रावस्ती में प्रधान चुनाव की रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई. एसडीएम रामदत्त राम इकौना सीएचसी में घायलों का हाल चाल लेने पहुंचे.

श्रावस्ती: इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम जयचंदपुर कटघरा में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर गुरुवार शाम को हुई फायरिंग में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल बहराइच में रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस के अनुसार थाना इकौना ग्राम जयचंद पुर कटघरा निवासी राकेश तिवारी (60) और उनका लड़का संजय तिवारी (30), सुखदेव तिवारी (45) पुत्र प्रेमनाथ तिवारी, विमला देवी (50) पत्नी शिवनाथ तिवारी अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान मनोज शुक्ला अपने परिवार और साथियों के साथ वहां पहुंचे और प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर गाली गलौज देते हुए तमंचा और बंदूक से फायरिंग करने लगे. इस दौरान फायरिंग में संजय तिवारी, राकेश तिवारी, विमला पत्नी शिव नाथ तिवारी, सुखदेव तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग की सूचना पाकर इकौना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इकौना सीएचसी में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़े-ज्ञानवापी ASI सर्वे ने तोड़ दी वाराणसी के व्यापारियों की उम्मीद, तेजी से गिरा कारोबार

सीएचसी अधीक्षक राहुल यादव, डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ सभी घायलों का उपचार करने में जुट गए. सुखदेव तिवारी और राकेश तिवारी की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल संजय तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इकौना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी प्राची सिंह, एसडीएम रामदत्त राम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हैं.

यह भी पढ़े-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर लखनऊ के लोग हुए निराश, सरकार से थी यह आस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.