ETV Bharat / state

राहुल गांधी के साथ शामली के ऊंचा गांव पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, लल्लू बोले- ब्रांडिंग वाले बाबा दे रहे हैं धोखा

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:47 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 11:18 AM IST

भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को शामली के ऊंचा गांव पहुंची. राहुल गांधी को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां पर आराम और लंच के बाद यात्रा कैराना की ओर रवाना होगी. वहीं, कांगेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम योगी को ब्रांडिंग वाले बाबा बताया.

शामली के ऊंचा गांव पहुंची भारत जोड़ो यात्रा

शामली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra in UP) गुरुवार को सांसद राहुल गांधी के साथ शामली के एलम से शुरू हुई. सुबह करीब साढ़े पांच बजे कड़ी सुरक्षा के बीच एलम गांव पहुंची. एलम गांव से सुबह घने कोहरे के बीच शुरू हुई. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दिल्ली-सहारनपुर और पानीपत-खटीमा मार्ग को ब्लॉक कर दियाा. राहुल गांधी को देखने के लिए सुबह से ही हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यात्रा फिलहाल शामली के ऊंचा गांव पहुंच गई है. भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के बड़े चेहरों के अलावा यूपी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी नजर आए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा से निश्चित तौर पर परिवर्तन होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ब्रांडिंग वाले बाबा बताते हुए जनता को धोखा देने के आरोप भी लगाए.

सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सुबह करीब सात बजे शामली जिले के कांधला कस्बे में पहुंची. यहां पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी और अशरफ अली खान उनके इंतजार में खड़े रहे. लेकिन, यात्रा भारी सुरक्षा के बीच आगे की ओर रवाना हो गई. प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने से रालोद कार्यकर्ताओं में नाराजगी रही. यात्रा असदपुर जिड़ाना गांव पहुंची, जहां पर राहुल गांधी ने ग्रामीण जाहिद हसन के परिवार से बातचीत की. फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा शामली के ऊंचा गांव में पहुंच गई है. यहां पर आराम और लंच के बाद यात्रा कैराना की ओर रवाना होगी.

etv bharat
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं से बात करते सांसद राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेखरपाल ने बताया कि यात्रा गुरुवार शाम को हरियाणा राज्य के सनौली में दाखिल होगी. यात्रा 10 जनवरी तक हरियाणा में रहेगी. इसके बाद यह यात्रा पंजाब में प्रवेश कर जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामात किए गए हैं. इसके लिए स्थानीय पुलिस द्वारा दो सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं. इनमें 500 से अधिक पुलिस के जवान तैनात हैं. इसके अलावा राहुल गांधी एसपीजी जवानों के सुरक्षा घेरे में चल रहे हैं. हालांकि, खुफिया एजेंसियों के लोग भी राहुल गांधी की सुरक्षा घेरे के अंदर और बाहर नजर आ रहे हैं.

नई क्रांति पैदा करेगी भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राहुल गांधी सुख सुविधाओं से दूर रहकर नौजवान की आवाज बनकर देश की सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए निश्चित रूप से देश में परिवर्तन होगा. भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही एक नया आयाम, एक नया इतिहास और एक नई क्रांति देश में पैदा होने जा रही है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को चुनावी नजरिए से देखने के प्रश्न पर कहा कि चुनाव अपनी जगह है. लेकिन, आज देश में नफरत की सियासत को मिटाने की जरूरत है. किसानों, बेरोजगार नौजवानों और गिरती हुई अर्थव्यवस्था की बात करने की जरूरत है. लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है.

etv bharat
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नेताओं से बातचीत करते सांसद राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यूनिवर्सिटी के कुलपति विनय पाठक की मार्कशीट फर्जी है, जिसे हाईकोर्ट ने भी माना है. लेकिन, उसके बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यह किस बात का संदेश देता है. फर्जी डिग्री वाले कुलपति के जरिए 35 हजार करोड़ से अधिक का इंवेस्टर सम्मिट कराने वाले ये ब्रांडिंग वाले बाबा निश्चित तौर से उत्तर प्रदेश के नौजवानों को धोखा दे रहे हैं. 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण के घोटाले का शिकार नौजवान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है. छोटा व्यापारी पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर रहा है. लल्लू ने सवाल किया कि इस उत्तर प्रदेश को बीजेपी क्या बनाना चाहती है? उन्होंने कहा कि शामली गन्ने का क्षेत्र है. लेकिन, अब तक गन्ने का रेट भी निर्धारित नहीं है. किसानों का सात हजार करोड़ से अधिक का बकाया है. उसपर इस सरकार का कोई ध्यान नहीं है. किसान आवारा जानवरों की समस्या से परेशान है.

वेंटीलेटर पर है मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से सवाल पूछते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य विभाग का क्या हाल है? खुद मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग ही वेंटिलेटर पर है तो मंत्री कहा से वेंटीलेटर से बाहर निकल जाएंगे. ऐसे में उन्हें कुछ भी नहीं दिखेगा. अजय कुमार लल्लू ने ब्रजेश पाठक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कभी-कभी हुचकी आती है तो वे बोलना शुरू कर देते हैं, आखिरकार उन्हें सत्ता में भी तो रहना है.

यह भी पढ़ें: बागपत से राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा, बोले-पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही भाजपा

Last Updated :Jan 5, 2023, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.