ETV Bharat / state

कैराना: बीजेपी प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 5:44 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र.

सांसद हुकुम सिंह के देहांत के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को गठबंधन दल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के सामने हार का सामना करना पड़ा था. उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह की हार के बाद पार्टी ने इस बार प्रदीप चौधरी पर भरोसा जताया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी नाराज कार्यकर्ताओं को कैसे अपने समर्थन में जुटा पाते हैं.

शामली: यूपी में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के नामांकन भरने के अंतिम दिन कैराना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथ मौजूद रहे. नामांकन के लिए केवल पांच को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई. बीजेपी प्रत्याशी नामांकन के शुभ मुहूर्त के लिए बार-बार घड़ी देखते नजर आए.

प्रदीप चौधरी से पहले भाजपा ने यहां पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन नामांकन के अंतिम दिन से दो दिन पहले भाजपा हाईकमान ने मृगांका सिंह का टिकट काटकर विधायक प्रदीप चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया. सोमवार को प्रदीप चौधरी ने सोमवार को शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया.

बीजेपी प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र.

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदीप चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का नाम और काम उनके साथ है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने काम के बूते चुनाव मैदान में है. प्रदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा की पूर्व प्रत्याशी मृगांका सिंह का उन्हें पूरा समर्थन है. पार्टी कार्यकर्ताओं में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है.

दरअसल सांसद हुकुम सिंह के देहांत के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को गठबंधन दलों की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के सामने हार का सामना करना पड़ा था. उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह की हार के बाद पार्टी ने इस बार प्रदीप चौधरी पर दांव आजमाया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का यह कार्ड कितना सही साबित होगा.

कैराना से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने किया नामांकन

शामली। यूपी में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के नामांकन भरने के अंतिम दिन कैराना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथ मौजूद रहे। नामांकन के लिए केवल पांच को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। बीजेपी प्रत्याशी नामांकन के शुभ मुहूर्त के लिए बार-बार घड़ी देखते नजर आए। 
प्रदीप चौधरी से पहले भाजपा ने यहां पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया था लेकिन नामांकन के अंतिम दिन से दो दिन पहले भाजपा हाईकमान ने मृगांका सिंह का टिकट काटकर विधायक प्रदीप चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। सोमवार को प्रदीप चौधरी ने सोमवार को शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। 
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदीप चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का नाम और काम उनके साथ है। कहा कि भाजपा अपने काम के बूते चुनाव मैदान में है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रत्याशी मृगांका सिंह का पूरा समर्थन उन्हें है। पार्टी कार्यकर्ताओं में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। 
गौरतलब है कि सांसद हुकुम सिंह के स्वर्गवास के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को गठबंधन दलों की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के सामने हार का सामना करना पड़ा था। उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह की हार के बाद पार्टी ने इस बार प्रदीप चौधरी पर दांव आजमाया है। अब देखना यही है कि प्रदीप चौधरी नाराज कार्यकर्ताओं को कैसे अपने समर्थन में जुटाते हैं।

बाइटः बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी

विजुअल — नामांकन करते प्रदीप चौधरी 

अजय चौहान 
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.