ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में गोलियों से भूनकर हत्या, जमीन के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 5:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

शाहजहांपुर में दबंगों ने जमीन के विवाद में ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया. इससे व्यक्ति की मौत (Shahjahanpur murder case) हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं.

शाहजहांपुर: जनपद में दबंगों ने पूर्व कोटेदार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इस हमले में मृतक के चार परिजन भी गोली लगने से घायल हो गए हैं. परिजनों ने पूर्व प्रधान और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है.

परिजनों का कहना है कि पूर्व प्रधान और उसके बेटों ने जमीन के विवाद में गोलियों से हत्या (Shot dead in Shahjahanpur) कर दी. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. यह घटना मंगलवार की थाना निगोही क्षेत्र के पिपरिया उदयभानपुर गांव की है. यहां के निवासी पूर्व कोटेदार राधेश्याम अपने घर का निर्माण करा रहे थे. लेकिन, पूर्व प्रधान मेवाराम प्लॉट के बीच से अपना रास्ता बता रहे थे. इस बात को लेकर पहले भी कई बार दोनों पक्षों में विवाद हो चुका था. लेकिन, पूर्व प्रधान मेवाराम में अपने बेटों के साथ पूर्व कोटेदार राधेश्याम के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया. फायरिंग में 3 गोली पूर्व कोटेदार राधेश्याम को लगी. इसके अलावा हमले में राधेश्याम के परिवार की महिलाएं भी घायल हो गई.

जानकारी देते एसपी एस आनंद और मृतक के परिजन

पढ़ें- पिता की पिटाई करने वाले को दिनदहाड़े दी सजा-ए-मौत, हत्या का वीडियो आया सामने

घटना (Shahjahanpur person murder) को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल लाया गया, जहां राधेश्याम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पूर्व कोटेदार के परिजनों का आरोप है कि पुलिस से कई बार शिकायत की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हत्या की घटना के पीछे परिजन पुलिस को भी जिम्मेदार बता रहे हैं. परिवार ने बताया कि वक्त रहते कार्रवाई की गई होती तो यह हादसा नहीं होता. फिलहाल पुलिस का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी राइफल को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है.


पढ़ें- लखीमपुर में प्राइवेट टैक्सी खाई में पलटी, पांच लोगों की मौत, 5 अन्य घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.