ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: खुले में पड़े पीपीई किट्स से संक्रमण का खतरा

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 3:54 PM IST

खुले में फेंकी गई पीपीई किट.
खुले में फेंकी गई पीपीई किट.

देशभर में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. बावजूद इसके प्रदेश के कई जिलों से लापरवाही की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला शाहजहांपुर का है. जहां स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी मेडिकल कॉलेज के पास में झाड़ियों में फेंकी गई पीपीई किट ज्यों की त्यों पड़ी है. जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतारा बना हुआ है.

शाहजहांपुर: जिले के मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के वक्त पहने जाने वाली पीपीई किट मेडिकल कॉलेज के पास स्थित झाड़ियों में फेंक दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोग संक्रमित पीपीई किट को हटाने और उक्त स्थान को सैनिटाइज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज से गुहार लगाई. लेकिन, कई घंटे बीत जाने के बाद भी पीपीई किट नहीं हटाई गई.

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के पीछे रिहायशी इलाके को जाने रास्ते में झाड़ियों में कई पीपीई किट पड़ी हुई मिली. कुछ पीपीई किट काली पॉलिथीन में बंद करके फेंकी गई है. जबकि कुछ पीपीई किट खुली फेंकी गई हैं. मेडिकल कॉलेज की इस लापरवाही का एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस संबंध में उस व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को शिकायत भी की. लेकिन, शिकायत मिलने के कई घंटों बाद भी पीपीई किट को वहां से नहीं हटाया गया.

स्थानीय नागरिक अरुण चौहान का कहना है कि मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी के ठीक पीछे आबादी के लिए रास्ता जाता है. वहां पर कुछ झाड़ियां है. मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज करने के बाद कर्मचारियों ने पीपीई किट रास्ते के किनारे झाड़ियों में ही फेंक दी है. अरुण की नजर जब पीपीई किट पर पड़ी, तो उसने फौरन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल अभय सिंहा को फोन पर सूचना दी. जिसके बाद प्रिंसिपल ने पीपीई किट हटवाने का आश्वासन दिया. लेकिन, कई घंटे बाद भी पीपीई किट नहीं हटा. स्थानीय नागरिकों के बार-बार फोन करने के बाद भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते कई घंटे बीत जाने के बाद भी वहां से पीपीई किट नहीं हटाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.