ETV Bharat / state

मिट्टी के दियों से रोशन होंगे सफाई कर्मचारियों के घर

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 12:10 PM IST

शाहजहांपुर के नगर निगम ने मिशन शक्ति के अंतर्गत दिवली के मौके पर गांधी भवन में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें नगर निगम में काम करने वाली 150 से अधिक महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को डीएम ने सम्मानित किया.

मिट्टी के दियों से रोशन होंगे सफाई कर्मचारियों के घर.
मिट्टी के दियों से रोशन होंगे सफाई कर्मचारियों के घर.

शाहजहांपुर : जिले के नगर निगम ने दिवाली के मौके पर महिला शक्ति के अंतर्गत महिला सफाई कर्मचारियों को तेल, बाती और माटी के दीप वितरित किए. प्रशासन का कहना है कि दीपावली के मौके पर आम जनमानस के गली मोहल्लों की सफाई करने वाली सफाई कर्मचारियों के घर में अंधेरा न रहे, इसलिए उनको उपहार में तेल के दीपक भेंट किए गए हैं और उनसे मिट्टी के दीप जलाने का आवाह्नन किया गया है.

कर्मचारियों को दिए गए गिफ्ट पैकेट

शाहजहांपुर के नगर निगम ने मिशन शक्ति के अंतर्गत दिवली के मौके पर गांधी भवन में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें नगर निगम में काम करने वाली 150 से अधिक महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को डीएम ने सम्मानित किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने महिला सफाई कर्मचारियों को सम्मान के तौर पर तेल, बाती और मिट्टी के दीपक वितरित किए.

etv bharat
गांधी भवन में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन

'स्वास्थ्यकर्मी हैं सम्मान के पात्र'

इस मौके पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जिले में महिला सफाई कर्मचारी आम जनमानस की गली मोहल्लों को साफ करती हैं और नगर वासियों के बेहतर स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, इसलिए वह सम्मान की पात्र हैं. कार्यक्रम का आयोजन जय गणेश सेवा समिति की ओर से किया गया था. जिसमें जैब उत्पाद के स्टाल लगाए गए थे और महिला सफाई कर्मचारियों को दिए जाने वाले पैकेट में तेल, बाती, माटी के दीपक, उपले, माचिस और आम की लकड़ी सामग्री आदि रखी गई थी. इस मौके पर डीएम ने कहा कि माटीकला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी के बने दीयों से दीपावली मनाएं, जिससे भारतवर्ष आत्मनिर्भर बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.