ETV Bharat / state

DSC श्रीराम चीनी मिल ग्रुप ने किसानों के लिए आयोजित की कार्यशाला, आमदनी बढ़ाने के सिखाए गुर

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:48 PM IST

शाहजहांपुर जिले में शनिवार को DSCS चीनी मिल ग्रुप ने किसानों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया. वर्कशॉप में किसानों को गन्ने की उन्नत खेती करने के गुर सिखाए गए.

DSCS चीनी मिल ग्रुप ने किसानों के लिए आयोजित की कार्यशाला
DSCS चीनी मिल ग्रुप ने किसानों के लिए आयोजित की कार्यशाला

शाहजहांपुर : जिले में शनिवार को DSCS(Delhi Sugar Corporation Shriram) चीनी मिल ग्रुप ने किसानों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया. वर्कशॉप में किसानों को गन्ने उन्नत खेती करने और ड्रोन तकनीकि से कीटनाशक का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया. वर्कशॉप के दौरान किसानों को चीनी मिल के अधिकारियों ने आगामी समय में एथेनॉल की बढ़ती हुई उपयोगिता के बारे में जागरुक किया.

जानकारी देते DSCS चीनी मिल ग्रुप के डायरेक्टर आर.एल.टामक

डीएससी श्रीराम(DSCS Shriram) चीनी मिल ग्रुप के डायरेक्टर आर.एल.टामक और फील्ड ऑफिसर सहित कई अधिकारी शामिल हुए. चीनी मिल ग्रुप के डायरेक्टर आर.एल.टामक ने किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए जानकारी साझा की. साथ ही गन्ना किसानों को ड्रों कैमरे से फसल की निगरानी करने के लिए जागरुक किया गया. डीएससी श्रीराम चीनी मिल ग्रुप के डायरेक्टर आर.एल.टामक ने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है, जिससे भविष्य में एथेनॉल बड़े स्तर पर ईंधन के तौर पर प्रयोग किया जाएगा.

इसे पढ़ें- वाह! पांच इंच के शंख पर मीनाकारी से ऐसे उकेरी हनुमान चालीसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.