ETV Bharat / state

अंग्रेजों के समय की फैक्ट्री बंद, सेवा समाप्ति का पत्र मिलने पर छह मंजिला इमारत पर चढ़े कर्मचारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 5:49 PM IST

शराब फैक्ट्री के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.
शराब फैक्ट्री के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.

शाहजहांपुर में शराब की फैक्ट्री (Shahjahanpur liquor factory workers protest)कई सालों से बंद चल रही है. इसके बावजूद कर्मचारी फैक्ट्री में हाजिरी लगाने के लिए जाते थे. मंगलवार को कर्मियों को सेवा समाप्ति का पत्र मिला. इससे कर्मचारी भड़क गए.

शराब फैक्ट्री के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.

शाहजहांपुर : रोजा थाना क्षेत्र में स्थित युनाइटेड स्प्रिट शराब फैक्ट्री कई साल पहले बंद हो गई थी. कर्मचारियों ने इसे फिर से शुरू कराने के लिए कई दिनों तक धरना दिया था. मंगलवार को कर्मचारी फैक्ट्री में पंच करने पहुंचे तो मशीन के तार निकले मिले. इसके बाद उनके घर पर सेवा समाप्ति का पत्र पहुंच गया. इससे कर्मचारी भड़क गए. काफी संख्या में जुटे कर्मियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद फैक्ट्री की छह मंजिला इमारत पर चढ़ गए. धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कर्मियों ने मांगें पूरी न होने पर छत से कूदने की चेतावनी दी है.

कर्मचारी छत पर खड़े होकर हंगामा कर रहे हैं.
कर्मचारी छत पर खड़े होकर हंगामा कर रहे हैं.

250 कर्मचारी फैक्ट्री में करते हैं काम : रोजा थाना क्षेत्र में युनाइटेड स्प्रिट शराब फैक्ट्री प्रबंधन ने प्रोडक्शन बंद कर दिया है. कई सालों से फैक्ट्री बंद चल रही है. यहां करीब 250 कर्मचारी काम कर रहे थे. मंगलवार को कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का पत्र मिल गया. इससे वे भड़क गए. सभी कर्मचारी शराब फैक्ट्री की 6 मंजिला इमारत के ऊपर चढ़ गए. धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. कर्मचारी लगातार 275 दिनों से धरने पर बैठे थे. वे कंपनी में प्रोडक्शन चालू करने की मांग कर रहे थे, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन उनकी मांगे नहीं मान रहा था.

इमारत की छत पर चढ़े हैं कर्मचारी.
इमारत की छत पर चढ़े हैं कर्मचारी.

छत से कूदने की धमकी : मंगलवार को बर्खास्त करने का लेटर मिलते ही वे फैक्ट्री की 6 मंजिला ऊंची इमारत पर चढ़कर धरना प्रदर्शन करने लगे. उनके परिवारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. अगर बर्खास्त करने के नोटिस वापस नहीं लिए गए और प्रोडक्शन चालू नहीं किया गया तो वह एक-एक करके छत से कूद जाएंगे.

एसडीएम बोले-फैक्ट्री प्रबंधन से बात होगी : फैक्ट्री के कर्मचारी अरुण कुमार दीक्षित का कहना है कि युनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड शराब फैक्ट्री प्रबंधन ने प्रोडक्शन बंद कर दिया है. ढाई सौ कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. आज कर्मचारियों के पास बर्खास्तगी का नोटिस पहुंचा. इस मामले में एसडीम शीलेन्द्र गौतम का कहना है कि कर्मचारियों से नीचे आने का निवेदन किया है. उनकी मांगों को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन से बात चल रही है.

यह भी पढ़ें : दलित युवक की हत्या मामले में कार्रवाई न होने पर सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे, 1 करोड़ मुआवजा और आरोपियों पर NSA लगाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.