ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः भाजपा नेता का मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:54 PM IST

मेडिकल कॉलेज में हंगामा करता बीजेपी नेता
मेडिकल कॉलेज में हंगामा करता बीजेपी नेता

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीजेपी नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री राजकमल बाजपेई अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने जबरन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के केबिन में घुसकर जमकर हंगामा काटा. इस दौरान बेबस प्रिंसिपल फोन पर पुलिस से गुहार लगाते नजर आए. वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर कर धज्जियां उड़ी.

शाहजहांपुरः जिले में बीजेपी नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री राजकमल बाजपेई अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने जबरन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के केबिन में घुसकर जमकर हंगामा काटा. इस दौरान बेबस प्रिंसिपल फोन पर पुलिस से गुहार लगाते नजर आए. वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर कर धज्जियां उड़ी. फिलहाल लिखित आश्वासन के बाद बीजेपी नेता और समर्थकों ने आंदोलन खत्म किया.

दरअसल भाजपा के महानगर मंत्री राजकमल बाजपेई अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जबरन प्रिंसिपल के केबिन में घुसकर जमकर हंगामा काटा. इस दौरान आक्रोशित भाजपाइयों ने जमकर खरी खोटी सुनाई. बेबस प्रिंसिपल फोन पर पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बीजेपी नेता और समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

प्राचार्य के छोटे से केबिन में सैकड़ों समर्थकों की भीड़ मौजूद थी और समर्थक बगैर मास्क के थे. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस भी बेबस दिखाई दी. सीओ सिटी प्रवीण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. बाद में सीओ सिटी प्रवीण कुमार और एसडीएम सदर सुरेंद्र सिंह ने पहुंच कर भाजपाइयों से लिखित शिकायत पत्र लेकर आश्वासन दिया. जिसके बाद भाजपाइयों ने आंदोलन खत्म किया.

इस मामले में भाजपा के महानगर मंत्री राज कमल बाजपेई का कहना है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं और कोविड-19 के मरीजों के प्रति बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ मेडिकल कॉलेज प्रशासन की आंखें खोलने के लिए यह प्रदर्शन किया गया है. साथ ही चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

वहीं एसडीएम सदर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक शिकायत पत्र दिया है. जिसमें मेडिकल कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसकी जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.