ETV Bharat / state

एडीएम ने आरटीओ कार्यालय में की छापेमारी, हड़कंप

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:55 PM IST

etv bharat
आरटीओ अरुण कुमार

भदोही के ज्ञानपुर आरटीओ कार्यालय में मंगलवार को एसडीएम व उप जिलाधिकारी ने टीम बनाकर छापेमारी कर करीब 25 लोगों को दबोच लिया.

भदोही: जिले के ज्ञानपुर आरटीओ कार्यालय में मंगलवार को एसडीएम व उप जिलाधिकारी ने टीम बनाकर छापेमारी की. अचानक छापेमारी करने पहुंची अधिकारी टीम ने 25 लोगों को दबोच लिया. भागने के प्रयास में कई लोग गिरकर जख्मी हो गए. जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा के इस छापामारी से परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया और आउट साइडर इधर-उधर भागते दिखाई पड़े.


जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में ज्ञानपुर उप जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर, संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार, इंस्पेक्टर ज्ञानपुर राम दरश की संयुक्त टीम ने उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर दोपहर 1 बजे औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने कार्यालय परिसर का गेट बंद कर दिया और मौके पर मौजूद 35 लोगों में से 23 संदिग्ध और दलालों को पकड़कर चालान की कार्रवाई की गई.

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परिवहन कार्यालय में दलालों की जनता द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. प्रशासन का इसी तरह से जनपद के अन्य कार्यालयों में भी अवैध या दलालों के खिलाफ औचक निरीक्षण करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि परिवहन कार्यालय दलाल मुक्त हो तथा जनता जनार्दन को सभी सुविधाएं समय पर और निर्धारित शासकीय दरों पर मिले.

यह भी पढ़ें-बेटिकट यात्रियों पर रेलवे ने कसा शिकंजा, भर गया विभाग का खजाना

आरटीओ कार्यालय में विभागीय काम चल रहा था. इस बीच कई आउटसाइडर आकर लोगों से दस्तावेज आदि के विषय में बात कर रहे थे. तभी एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र, सीओ ज्ञानपुर भुनेश्वर पांडेय मय फोर्स पहुंच गए. अधिकारियों का वाहन देख दलालों में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस बीच पुलिसकर्मियों ने करीब 25 लोगों को दबोच लिया. पकड़े गए लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

इस दौरान आरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि छापेमारी में मैं भी शामिल था.छापेमारी के बाद पुलिस व विभाग द्वारा संबंधित धारा में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.उन्होंने आगे बताया कि प संभागीय परिवहन कार्यालय में किसी भी शिकायत या कार्य के लिए सीधा संपर्क कर सकते हैं. निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.