ETV Bharat / state

सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क की मुख्यमंत्रियों से अपील, सभी राज्यों में बैन करें द केरल स्टोरी मूवी

author img

By

Published : May 11, 2023, 1:04 PM IST

Updated : May 11, 2023, 1:47 PM IST

सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने सभी मुख्यमंत्रियों से द केरल स्टोरी मूवी बैन करने की अपील की है. सपा विधायक का कहना है कि सर्व समाज को साथ लेकर चलने की बात करने वाली पार्टी समाज में नफरत घोल रही है. पसमांदा मुस्लिम भाजपा के एजेंडे में है तो फिर लोगों को गुमराह क्यों किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क की मुख्यमंत्रियों से अपील, सभी राज्यों में बैन करें द केरल स्टोरी मूवी.

संभल : द केरल स्टोरी को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया के बीच संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र एवं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि इस तरह की फिल्म बनाने वाले निर्माता, निर्देशकों और अभिनेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगाए जाने पर सीएम ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए उनका समर्थन किया है. सपा विधायक ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर भी जमकर हमला बोला है.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि सरकार अगर पूरी तरह से संवेदनशील है और सर्व समाज को साथ लेकर चलने की बात कहती है तो सरकार को इस तरह की फिल्मों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. ऐसी फिल्में बनाने वाले निर्माता और निर्देशकों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए. सपा विधायक ने केंद्र एवं प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इस तरह की फिल्मों पर टैक्स फ्री कर जाति, धर्म और मजहब के नाम पर खाई पैदा करने का काम कर रही है.

सपा विधायक ने कहा कि सरकार एक तरफ पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन कर रही है. वहीं दूसरी तरफ देश तोड़ने का काम कर रही है. सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि आज योगी सरकार और मोदी सरकार मुद्दों को भटकाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. लोगों के पास रोजगार, शिक्षा नहीं है सरकार इस ओर ध्यान दें. सपा विधायक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने द केरल स्टोरी फिल्म को पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित किया है. उनके इस कदम का सपा विधायक ने समर्थन किया है. साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है जो कि बहुत ही अफसोस की बात है. उन्होंने देश के सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि द केरल स्टोरी फिल्म को अपने राज्यों में प्रतिबंध लगाएं.

यह भी पढ़ें : UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान, कानपुर में भाजपा बूथ एजेंट हिरासत में

Last Updated : May 11, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.