ETV Bharat / state

संभल में मूर्ति स्थापना को लेकर पथराव, पुलिस ने बवाल में 40 लोगों को हिरासत में लिया

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 4:44 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई में ब्राह्मण समाज ने मंदिर की स्थापना की है. मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित करने से पहले शोभायात्रा निकाली जा रही थी. शोभायात्रा जब दलित बस्ती में गई तो उन लोगों ने विरोध कर दिया. कहासुनी के बाद पथराव होने लगा.

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई थाना इलाके के गांव में मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर बवाल हो गया. एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. इसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के 40 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है. गांव में बवाल के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया है. फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

गांव में ब्राह्मण समाज द्वारा मंदिर की स्थापना की गई है. देव प्रतिमाओं की स्थापना से पहले ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा गांव में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. शोभायात्रा दलित इलाके में पहुंची. दलित समाज के लोगों ने उनके इलाके में शोभायात्रा निकाले जाने का विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए. नोकझोंक हुई और देखते ही देखते दोनों ही पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया. एकाएक पथराव की घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए.

इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बवाल कर रहे दोनों ही पक्ष के 40 लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि कई फरार हो गए. देर रात तक गांव में बवाल की स्थिति पैदा रही. पुलिस पूरी रात भर आरोपियों के घरों पर दबिश देती रही पथराव में घायल हुए लोगों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

बताया जा रहा है कि मामला बीते 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा निकालने को लेकर हुआ था. जहां दलित समाज के लोगों ने बाबा साहब की शोभायात्रा निकाली थी, जिस पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने ऐतराज जताते हुए शोभायात्रा को रुकवा दिया था. तभी से दलित और ब्राह्मण समाज के लोगों में विवाद चला आ रहा है.

गुरुवार को गांव में जो विवाद हुआ है उसके पीछे यही कारण बताया जा रहा है. बाहरहाल गांव में पथराव के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मूर्ति स्थापना को लेकर गांव में दलित और ब्राह्मण समाज के लोगों के बीच विवाद हुआ और उसमें पथराव भी हुआ है, जिसमें कुछ लोगों को चोट लगी है. दोनों पक्ष के 40 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने झूठी अफवाह फैलाई है जो सरासर गलत है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका की मां को चाकू से गोदकर मार डाला, बेटी के नंबर से मैसेज करके बुलाया था

Last Updated :Jun 9, 2023, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.