ETV Bharat / state

साहब मुझे गोली मत मारना, मैं गैंगस्टर एक्ट का अपराधी हूं मुझे गिरफ्तार कर लो, डर से बदमाश ने किया सरेंडर

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 3:58 PM IST

जाबुल
जाबुल

संभल जिले में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा एक बदमाश सरेंडर करने थाने पहुंच गया. बदमाश ने अपने हाथों में एक टेम्पलेट पकड़ रखा था, जिसमें लिखा था 'साहब मुझे गोली मत मारना. मैं गैंगस्टर एक्ट का अपराधी हूं. मुझे गिरफ्तार कर लो'. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है.

गैंगस्टर के आरोपी ने किया सरेंडर.

संभलः यूपी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा से आरोपी भयभीत हैं. एनकाउंटर के डर से बदमाश खुद पुलिस के सामने समर्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में संभल जिले में भी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने पुलिस के डर से मंगलवार को आत्मसमर्पण किया है. हाथों में पंपलेट लेकर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है.

पूरा मामला हयातनगर थाना क्षेत्र का है, जहां हैबतपुर गांव निवासी जाबुल पुत्र रियासत हयात नगर थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. गोकशी समेत तमाम मामलों में नामजद आरोपी जाबुल ने मंगलवार को हयात नगर थाने में आत्मसमर्पण किया है. हाथ में पंपलेट लेकर थाने पहुंचे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी जाबुल ने सरेंडर करते हुए पंपलेट पर लिखा कि 'साहब मुझे गोली मत मारना, मैं गैंगस्टर एक्ट का अपराधी हूं, साहब मुझे गिरफ्तार कर लो'. गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से फरार चल रहे बदमाश के खुद सरेंडर करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि जाबुल नाम के गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश ने आज थाने आकर सरेंडर किया है. इसके ऊपर गोकशी सहित तमाम मामले दर्ज हैं और अब इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई. फिलहाल आरोपी के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की है. गौरतलब हो कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एनकाउंटर की कार्रवाई हो रही है. पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा से अपराधी भयभीत नजर आ रहे हैं.

एनकाउंटर के डर से बदमाश अब खुद पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर रहे हैं. वहीं, संभल जिले के हयात नगर थाने में जिस तरह से बदमाश ने एनकाउंटर के डर से सरेंडर किया है, उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों में योगी सरकार के पुलिस का खौफ साफ नजर आ रहा है. सीएम योगी की पुलिस जिस तरह से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, उससे बदमाश कहीं ना कहीं डरे सहमे नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंः मीडिया कर्मी के वेश में आए थे हमलावर, वारदात के बाद कर दिया सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.