ETV Bharat / state

संभल: ट्यूबवेल पर नहाते समय करंट लगने से 4 बच्चों की हुई मौत

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 12:06 AM IST

रोते बिलखते परिजन.

थाना हयातनगर क्षेत्र में करंट लगने से चार बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि विद्युत विभाग सजग होता तो बच्चों को जान से हाथ धोना नहीं पड़ता. उन्होंने विद्युत विभाग के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

संभल: जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र में शुक्रवार को ट्यूबेल पर नहाते हुए करंट आने से 4 बच्चों की मौत हो गई. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गया. आनन-फानन में चारों मासूम बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

चार मासूमों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम.
क्या है पूरा मामला
  • पूरा मामला थाना हयातनगर क्षेत्र के बेतिया रसूलपुर गांव का है.
  • गर्मी की तपिश से बचने के लिए चार मासूम बच्चे ट्यूबवेल पर नहा रहे थे.
  • इसी दौरान कहीं से बिजली का तार पानी से छू गया.
  • इससे चारों मासूम बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई.
  • घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
  • ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया.

यह जिले में बहुत ही दर्दनाक हादसा है. हमारी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं. हम मृतक बच्चों के परिजनों की हर संभव मदद करने को तत्पर हैं.
-यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, संभल

चार बच्चों की असमय मौत की वजह से पूरा नगर शोक में है. यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है, चारों बच्चों के परिजन गरीब हैं. इसलिए उन्हें शासन से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
-दीपेंद्र यादव, उपजिलाधिकारी, संभल

हादसे की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता परमेश्वर लाल सैनी मृतक बच्चों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और मौके पर पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही प्रदेश सरकार से हर संभव मदद कराने का आश्वासन भी दिया. बच्चों की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है.

Intro:सम्भल- जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र में आज एक हृदय विदारक घटना हो गई इसमें थाना राजनगर क्षेत्र के गांव बेतिया रसूलपुर में ट्यूबेल पर नाचते हुए करंट आने से 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई चार बच्चों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गया आनन-फानन में चारों मासूम बच्चों को टेबल से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन लाख प्रयत्न करने के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका।


Body: आज गर्मी की तपिश से बचने के लिए चार मासूम बच्चे थाना हयातनगर क्षेत्र के बेतिया रसूलपुर गांव में चल रहे एक ट्वेल्थ 9:00 लगे 12 नहाते हुए चारों बच्चे एक-दूसरे के साथ अठखेलियां भी कर रहे थे किताबी अचानक कहीं से बिजली का तार 24:00 के पानी से टच हुआ और चारों मासूम बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई 4 बच्चों के मौत की खबर सुनकर इलाके में सन्नाटा पसर गया और मौके पर देखने वालों का मजमा जमा हो गया वही परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद कहा कि यह जिले में बहुत ही दर्दनाक हादसा है हमारी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं और हम मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना रखते हैं और उनकी हर संभव मदद करने को तत्पर हैं संभल के उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव कहां की 4 बच्चों की असमय मौत की वजह से पूरा नगर शोक में है बहुत ही दर्दनाक दुखद हादसा है चारों के परिजन गरीब हैं इसलिए उन्हें शासन से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा हादसे की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता परमेश्वर लाल सैनी मृतक बच्चों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और मौके पर पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रदेश सरकार से हर संभव मदद कराने का आश्वासन भी दिया


Conclusion:ट्यूबवेल में नहाते समय करंट लगने से हुई 4 बच्चों की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त था मौके पर मौजूद बिगड़ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि विद्युत विभाग सजग होता तो 4 बच्चों को जान से हाथ धोना नहीं पड़ता कई मर्तबा विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से गांव में लड़के बिजली के तारों को ठीक करने की गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने सुनकर नहीं दी विद्युत विभाग की लापरवाही से आज 4 बच्चों को असमय अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से विद्युत विभाग के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.