ETV Bharat / state

ट्रैक्टर चालक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर से हत्या, तीन भाइयों के खिलाफ केस दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 6:27 PM IST

Etv Bharat
ट्रैक्टर चालक की हत्या

संभल में ट्रैक्टर चालक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या (Tractor driver murder in Sambhal ) कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने दी जानकारी

संभल: चंदौसी कोतवाली इलाके में ट्रैक्टर चालक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, एक को लिए हिरासत में लिया गया है.


चंदौसी के गांव सैदपुर निवासी अतर सिंह गांव के ही शांति देवी टीकाराम मेमोरियल इंटर कॉलेज से ट्रैक्टर ट्रॉली से स्कूली बच्चों को लाने का काम करता था. सोमवार को गांव बुद्ध नगर खंडवा से स्कूली बच्चों को लेकर वह स्कूल के लिए आ रहा था. इसी बीच गांव के मनोज तिवारी के घर के बाहर लगी टीन शेड से ट्रैक्टर टकरा गया. जिससे टीन शेड से बना छज्जा टूट गया. इसी बात को लेकर ट्रैक्टर चालक अतर सिंह और मनोज तिवारी और उसके परिजनों के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि मनोज तिवारी ने अपने दो अन्य भाइयों के साथ मिलकर अतर सिंह को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. काफी देर तक पिटाई करने के बाद उसे अधमरे हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए. अतर सिंह की बिगड़ी हालत पर सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-पत्नी से अफेयर के शक में युवक की डंडे से पीटकर हत्या, पति-पत्नि गिरफ्तार

ट्रैक्टर चालक की पीटकर हत्या करने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं, सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सहित पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया है. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम को भेज दिया. अतर सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि अतर सिंह के भाई राजवीर की तहरीर के आधार पर मनोज तिवारी और उसके दो भाइयों प्रवीण तिवारी और विशाल तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों नामजद में से एक विशाल तिवारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. दो आरोपी फरार है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़े-पति बना हैवान : सात माह की गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर चिल्ला-चिल्लाकर सबको बताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.