ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में देरी भाजपा की साजिश, आरक्षण के लिए बनी कमेटी में हुई बेईमानीः बसपा प्रदेश अध्यक्ष

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 11:05 AM IST

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल गुरुवार को संभल पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने नगर निकाय चुनाव 2023 और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति से भी पर्दा उठाया.

संभल में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल

संभलः बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने जिले के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर गांव में बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने 11 बूथों की बैठक की और सभी बूथों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने पूरे उत्तर प्रदेश में सेक्टर बूथ कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है, इसलिए सेक्टर स्तर की बैठक हो रही हैं.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान निकाय चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि बसपा 2007 के फार्मूले पर चुनाव लड़ेगी. बसपा का किसी से गठबंधन नहीं होगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा की पूरी तैयारी है. वहीं, निकाय चुनाव में बसपा एक मजबूत पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी. उन्होंने कहा कि बैठक में मंडल के पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, संभावित चेयरमैन प्रत्याशी शामिल रहे. पूरी कमेटी मजबूत है. निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बहुत बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आएगी.

निकाय चुनाव में बीजेपी द्वारा मुस्लिमों को टिकट देने की तैयारी को लेकर कहा कि यह कोई नई चीज नहीं है. मुस्लिम क्या इस देश में नहीं रहते हैं? क्या यहां उसका हक नहीं है? अगर भाजपा कर रही है, तो यह कोई नई बात नहीं है. यह भारत देश विभिन्न धर्मों का देश है. इस देश में जिसको भी राजनीति करनी है. सर्वधर्म समाज को भागीदारी देनी ही चाहिए. बहुजन समाज पार्टी गांव चलो अभियान के तहत बूथ स्तर पर और सेक्टर स्तर पर बैठक कर रही है. बसपा की बहुत जबरदस्त तैयारी है.

इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि अगर ठीक तरह से पहले ही पिछड़ों का आरक्षण लागू कर देते, तो किसी को कोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके बाद न ही कोर्ट का निर्णय आता और न भाजपा को इतना लंबा नाटक करना पड़ता. यह सब भाजपा की सोची समझी साजिश थी. पिछड़ों के साथ बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. उनकी जो कमेटी बनी थी, उसमें भाजपा ने बेईमानी की है.

राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों को तोड़कर राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या की थी. तब उन्हें दिखाई नहीं पड़ा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने दो बार ऐसा किया. हालांकि यह नहीं होना चाहिए था. जनता ने विश्वास के साथ चुनकर नेताओं को सदन में भेजा था. इस तरह से किसी के साथ नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- बीजेपी के लिए ये निकाय चुनाव बेहद अहम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.