कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- बीजेपी के लिए ये निकाय चुनाव बेहद अहम

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 7:38 AM IST

http://10.10.50.75:6060///finalout2/uttar-pradesh-nle/finalout/31-March-2023/18129765_prayagraj.mp4
http://10.10.50.75:6060///finalout2/uttar-pradesh-nle/finalout/31-March-2023/18129765_prayagraj.mp4 ()

गुरुवार को प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी की तैयारी पूरी हो चुकी है. पार्टी के लिए हर चुनाव अहम होता है.

प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एक निजी कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है.



संगम नगरी में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा है कि बीजेपी की तैयारी पूरी है. पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए जो समय सीमा तय की गई थी. उसी के अंतर्गत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बगैर ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं कराएंगे. जबकि हाईकोर्ट ने कहा था कि बगैर ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराया जाए.

इसे लेकर सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से हमें बड़ी सफलता मिली. इसके बाद चुनाव को लेकर कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी. अब आरक्षण के साथ बहुत जल्द निकाय चुनाव हो जाएगा. इसके साथ ही आरक्षण तय होने के बाद नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि जब वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. उसी समय उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं ट्रेनिंग दी थी कि हर चुनाव जीतने के लिए लड़ा जाता है. इसलिए बीजेपी हमेशा उसी दिशा में काम करती है. अगर कभी कहीं कोई चूक हो जाती है, तो पार्टी उसकी समीक्षा करती है. इसके बाद दोगुनी ताकत से चुनाव की तैयारी में लग जाती है. नगर निकाय चुनाव 2024 के सवाल पर मंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए हर चुनाव अहम और महत्वपूर्ण है.

यह भी पढे़ं-गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, बोले-समाज में सात्विक व रचनात्मक प्रवृत्तियां बढ़ीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.