ETV Bharat / state

संभल में बीजेपी मंडल अध्यक्ष की बेरहमी से पिटाई, जानें मामला

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 9:25 AM IST

ETV BHARAT
Girraj Kishore Maurya beaten up in Sambhal

दीपावली पर जुए को लेकर संभल से बड़ी खबर है, जहां पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने जुआरियों को पकड़ कर अवैध वसूली कर उन्हें छोड़ने के विरोध करने पर भाजपा नेता की बेरहमी से पिटाई कर दी.

संभल: दीपावली के मौके पर जुए के मामले को लेकर पुलिस पर भाजपा नेता से मारपीट का बड़ा आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि भाजपा नेता को नाक से कूल्हे तक गंभीर चोटें आई हैं. एसपी के मुताबिक, सरकारी कामकाज में व्यवधान का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है,

एसपी चक्रेश मिश्रा
जानकारी के मुताबिक, मामला बनियाठेर थाना के गांव नेहटा (Nehta village of Baniyather police station) का है, जहां कथित रूप से पुलिस की पिटाई से पीड़ित भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज किशोर मौर्य (BJP Mandal President Girraj Kishore Maurya) घायल हुए है. उनके अनुसार वह घर में पूजा कर रहे थे. तभी पुलिस वहां पहुंची और जुआरियों को पकड़ अवैध वसूली कर उन्हें छोड़ रही थी, जिसका उन्होंने विरोध किया तो पुलिस ने उल्टा उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी, साथ ही पुलिस ने कहा कि तुझे मंडल अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाते हैं. आरोप है कि पुलिस पिटाई में भाजपा नेता की नाक पीठ और कूल्हे पर गंभीर चोटें आई हैं.

एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि गांव में जुए की सूचना पर चार पुलिस कर्मी गए थे, जहां पुलिस मजामत हुई है. सरकारी कामकाज में व्यवधान का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर घटना को लेकर भाजपाइयों में खासा आक्रोश है. भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड्गवंशी ने कहा कि थाना पुलिस से बात हुई थी. हमारी जानकारी में मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने छोड़ दिया है. पूरे प्रकरण की प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी दे दी गई है. उचित कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- संभल में बच्चों के विवाद में एक की मौत, छह घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.