ETV Bharat / state

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने NRC मामले में कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 7:39 PM IST

जमीयत उलेमा-ए-हिंद
जमीयत उलेमा-ए-हिंद

Maulana Arshad Madani welcome SC order: सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों की संपत्ति कुर्क करने के नोटिस सरकार ने दिए थे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। सहारनपुर में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

सहारनपुर: जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सीएए और एनआरसी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मामले में प्रोटेस्ट करने वाले लोगों की संपत्ति कुर्क करने के नोटिस सरकार ने दिए थे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है।


मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम समझते हैं कि यह सुप्रीम कोर्ट की बहुत अच्छी पहल है. हमें उम्मीद है कि उन पर जो मुकदमे चल रहे हैं वह भी जल्द वापस ले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम यह समझते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का सच तक पहुंचने की कोशिश करना देश के लिए बेहतरीन और खुशी की बात है।

मौलाना अरशद मदनी ने आगे कहा कि मुसलमानों को मेरठ के अंदर और दूसरी जगह कत्ल किया गया. मुसलमानों पर जो मुकदमे चले उनको भी जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने देखा है। मुसलमानों के हक के लिए वह लड़ते रहेंगे.

यह भी पढ़ें-जिसने कासगंज जीता, सरकार उसने बनाई!...पढ़िए ये स्पेशल रिपोर्ट

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट का यह रुख उम्मीद बढ़ाता है. इससे मुसीबत के दरवाजे बंद होंगे. अगर कोई सरकार उसके खिलाफ किसी पर शिकंजा कसना चाहेगी तो हम समझते हैं कि सुप्रीम कोर्ट से उसके लिए सही फैसला मिलेगा।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.