ETV Bharat / state

मिर्जापुर कोतवाल पर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप, निलंबित, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 11:59 AM IST

etv bharat
etv bharat

मिर्जापुर कोतवाल पर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत एक अधिवक्ता ने सीएम योगी से की है. एसएसपी ने इस मामले में आरोपी को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

सहारनपुरः थाना मिर्जापुर में तैनात इंस्पेक्टर पर करोड़ों की जमीन कम कीमत पर हड़पन के आरोप लगा है. इसकी शिकायत एक अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री से की है. इस मामले में हाजी इक़बाल की बेनामी संपत्तियां भी शामिल बताई जा रही हैं, जिन्हें कुर्की के नाम पर अटैच किया गया था. आरोप है कि इंस्पेक्टर ने गरीबों को धमकी देकर 25 बीघे जमीन का मात्र 48 लाख रुपये में अपनी पत्नी के नाम बैनामा करा लिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विपिन ताड़ा ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसएसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.

Etv bahrat
अधिवक्ता की ओर से सीएम से की गई लिखित शिकायत.

बता दें कि सहारनपुर के पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया व एक लाख का इनामी हाजी इक़बाल इन दिनों फरार चल रहा है.न इक़बाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और चारों बेटे कई मामलों में जेल में बंद हैं जबकि हाजी इक़बाल विदेश भाग गया है. उसकी तलाश चल रही है. प्रशासन ने हाजी इकबाल की काफी संपत्ति कुर्क कर ली है.

लखनऊ के अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गरीबों की जमीन को प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर नरेश कुमार ने रौब जमाकर कम कीमत पर अपनी पत्नी के नाम करा लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने 48 लाख रुपए में करोड़ों की जमीन का बैनामा करा लिया है. शिकायती पत्र में इंस्पेक्टर के अलावा करीब छह लोगों के नाम और भी शामिल किए गए हैं. इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो मोस्ट वांटेड हाजी इक़बाल के सहयोगी रहे हैं. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है.

इस मामले को लेकर एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः महिलाओं के कपड़े पहनकर चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ेंः लिफ्ट देकर 5 युवकों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, फटे कपड़ों में चौराहे पर फेंका, लड़खड़ाते हुए पुलिस चौकी पहुंची

Last Updated :Sep 13, 2023, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.