ETV Bharat / state

बालू ले जा रहा ट्रक ड्राइवर पुलिस के डर से नदी में कूदा, मौत

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:24 AM IST

etv bharat
पुलिस से भाग रहे ट्रक चालक की नदी में डूबकर मौत.

यूपी के रामपुर में भोट थाना क्षेत्र की पुलिस पर ट्रक चालक की हत्या का आरोप लगा है. बालू के ट्रक ला रहे एक युवक की पानी में डूब कर मौत हो गई. पुलिस पर आरोप है कि पुलिस युवक का पीछा कर रही थी और पुलिस के डर से युवक नदी में कूद गया, फिर पुलिस उसे घेरे रही, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

रामपुर: जिले में पुलिस एक बार फिर कठघरे में खड़ी नजर आ रही है. इस बार पुलिस पर ट्रक चालक की हत्या का आरोप लगा है. मामला जिले के भोट थाना क्षेत्र का है, जहां बालू के ट्रक ला रहे युवक की पानी में डूब कर मौत हो गई. चश्मदीद के अनुसार, पुलिस युवक का पीछा कर रही थी और पुलिस से डर कर भाग रहा था.

पुलिस से भाग रहे ट्रक चालक की नदी में डूबकर मौत.

ट्रक चालक पास ही बह रही नदी में कूद गया और पुलिस उस पर डंडे बरसाती रही, जिसके बाद युवक पानी से निकला ही नहीं और पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई. युवक की डूबकर मौत हो चुकी थी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने पहुंचकर हाईवे जाम कर दिया.

  • मामला जिले के भोट थाना क्षेत्र का है.
  • यहां पुलिस पर ट्रक चालक की हत्या का आरोप लगा है.
  • बालू के ट्रक ला रहे एक ट्रक चालक की पानी में डूब कर मौत हो गई.
  • चश्मदीद के अनुसार पुलिस ट्रक चालक का पीछा कर रही थी और पुलिस के डर से ट्रक चालक नदी में कूद गया.
  • इसके बाद ट्रक चालक की नदी में डूबकर मौत हो गई.

इस घटना की चश्मदीद देवी की मानें तो ट्रक से उतरकर ट्रक चालक भाग रहा था और उसके पीछे पुलिस भाग रही थी. भागते भागते ट्रक चालक नदी में कूद गया. पुलिस उस पर डंडे और पत्थर बरसाने लगी, जिसके बाद युवक ने डुबकी लगाई और फिर वह ऊपर ही नहीं आया. इसके बाद पुलिस भी डर कर वहां से भाग गई.

मृतक की पत्नी भी अब पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है. उसके अनुसार उसका पति गाड़ी लेकर आ रहा था. पुलिस ने उसे उतार कर पिटाई की और खादर में ले जाकर उसे डुबोकर मार दिया. पीड़िता के 5 बच्चे हैं और अब उसकी रोती आंखें यह साफ बयां कर रही है उस पर किस तरह का परेशानियों का पहाड़ टूट कर गिरा है.

इसे भी पढ़ें- रामपुरः भाजपा नेता के घर बिजली चोरी, लाखों का जुर्माना

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया एक व्यक्ति की पीला खार नदी में डूबकर मृत्यु हो गई है. उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे दौड़ाया, जिसके डर से वह नदी में कूद गया और फिर पुलिस उसे घेरे रही, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

बिलासपुर की तरफ से पुलिस की गाड़ी और ट्रक दोनों ही आ रहे थे. पीला खार नदी का पुल पार करते ही बाएं हाथ पर थाना है, जिसके चलते पुलिस ने थाने पर साइड में गाड़ी रोकी तो देखा पीछे आने वाली गाड़ी 50 मीटर पहले ही रुक गई और पुलिस को देखकर ड्राइवर भागा, जिसे देख कर पुलिस को डाउट हुआ कि वह क्यों भाग रहा है. पुलिस द्वारा उसे टोका गया और देखते ही देखते वह पानी में कूद गया. पुलिस के कुछ कर्मचारी जो वहां मौजूद थे, उन लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की और जब वह मिला तो मृत अवस्था में था. परिजनों की ओर से जो शिकायत दी गई है. उस पर क्षेत्राधिकारी को जांच सौंप दी गई है. इसमें यदि किसी पुलिसकर्मी का दोष पाया जाता है तो उसके खिलाफ ही कार्रवाई होगी.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर

Intro:Name & Location:
Story Slug:पुलिस से भाग रहे युवक की नदी में डूबकर मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप।

एंकर :-यूपी के रामपुर में पुलिस एक बार फिर कटघरे में खड़ी नजर आ रही है इस बार पुलिस पर एक युवक की हत्या का आरोप लगा है मामला रामपुर के भोट थाना क्षेत्र का है जहां बालू के ट्रक ला रहे एक युवक की पानी में डूब कर मौत हो गई चश्मदीद के अनुसार पुलिस युवक का पीछा कर रही थी और पुलिस से डर कर भाग रहा युवक पास ही बह रही नदी में कूद गया और पुलिस उस पर डंडे बरसाती रही जिसके बाद युवक पानी से निकला ही नहीं और पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई। युवक की डूबकर मौत हो चुकी थी जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने पहुंचकर हाईवे जाम कर दिया। फिलहाल पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालातों को संभाला और परिजनों की तहरीर पर वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जांच सौंप दी है।




Body:वियो 1:-इस घटना की चश्मदीद देवी की माने तो ट्रक से उतरकर युवक भाग रहा था और उसके पीछे पुलिस भाग रही थी भागते भागते युवक नदी में उतर गया और पुलिस उस पर डंडे और पत्थर बरसाने लगी जिसके बाद युवक ने डुबकी लगाई और फिर वह ऊपर ही नहीं आया। जिसके बाद पुलिस भी डर कर वहां से भाग गई ।

वियो 2:-मृतक की पत्नी भी अब पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है उसके अनुसार उसका पति गाड़ी लेकर आ रहा था पुलिस ने उसे उतार कर पिटाई की और खादर में ले जाकर उसे डुबोकर मार दिया। पीड़िता के 5 बच्चे हैं और अब उसकी रोती आंखें यह साफ बयां कर रही है उस पर किस तरह का परेशानियों का पहाड़ टूट कर गिरा है।

Conclusion:
वियो 3:-इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया एक व्यक्ति की पीला खार नदी में जो थाने से 100 मीटर की दूरी पर है उस में डूबकर मृत्यु हो गई है उसके परिजनों का आरोप है की पुलिस ने उसे दौड़ाया जिसके डर से वह नदी में कूद गया और फिर पुलिस उसे घेरे रही जिससे उसकी मृत्यु हो गई पुलिस के अनुसार युवक को पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया वार्ता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस द्वारा बताया गया है कि बिलासपुर की तरफ से पुलिस की गाड़ी और ट्रक दोनों ही आ रहे थे पीला खार नदी का पुल पार करते ही बाएं हाथ को थाना है जिसके चलते पुलिस ने थाने पर साइड में गाड़ी रोकी तो देखा पीछे आने वाली गाड़ी 50 मीटर पहले ही रुक गई और पुलिस को देखकर ड्राइवर भागा जिसे देख कर पुलिस को डाउट हुआ कि वह क्यों भाग रहा है पुलिस द्वारा उसे टोका गया और देखते ही देखते वह पानी में कूद गया पुलिस के कुछ कर्मचारी जो वहां मौजूद थे उन लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की और जब वह मिला तो मृत अवस्था में था
परिजनों की ओर से जो शिकायत दी गई है उस पर क्षेत्राधिकारी को जांच सौंप दी गई है इसमें यदि किसी पुलिसकर्मी का दोष पाया जाता है तो उसके खिलाफ ही कार्रवाई होगी।


बाइट: अरुण कुमार सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर)
बाइट: देवी (घटना की चश्मदीद गवाह)

Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.