ETV Bharat / state

रामपुरः भाजपा नेता के घर बिजली चोरी, लाखों का जुर्माना

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 11:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बिजली विभाग के छापेमारी के दौरान भाजपा नेता छत्रपाल यादव के आवास पर बिजली की चोरी पकड़ी गई. दरअसल इस छापेमारी के दौरान उनके आवास पर ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे.

etv bharat
भाजपा नेता पर बिजली चोरी का आरोप.

रामपुरः बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. इसमें बिजली विभाग के लोग अलग-अलग टीम बनाकर कई मोहल्लों में एक साथ चेकिंग कर रहे हैं. बुधवार को जिले के आगापुर रोड पर भी बिजली विभाग ने अभियान के तहत चेकिंग की. इस दौरान भाजपा नेता छत्रपाल यादव के आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई. इस मामले में पहले भी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

भाजपा नेता पर बिजली चोरी का आरोप.

छत्रपाल यादव के आवास पर छापेमारी
बिजली विभाग की टीम ने भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य पति छत्रपाल यादव के आवास पर छापामार कार्रवाई की. उनके आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई. दरअसल आवास पर ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा था. इस कार्रवाई से नाराज भाजपा नेता ने बिजली विभाग पर अवैध वसूली का आरोप लगा दिया.

इसे भी पढ़ें- आगरा: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 शराब ठेकेदारों पर लगा गैंगस्टर

कॉलोनी में चार-पांच साल से खंभे नहीं
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य पति छत्रपाल यादव ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी में चार-पांच साल से खंभे नहीं हैं. यहां आए दिन बिजली के तार टूटने के कारण बिजली विभाग अवैध वसूली करते हैं. तार जोड़ने के लिए 500 रुपये लेते हैं. साथ ही छत्रपाल यादव ने कहा कि एसडीओ और जेई उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल में भी की है.

बिजली चोरी कर चार्ज किए जा रहे ई-रिक्शा
मामले में अधिशासी अभियंता भीष्म कुमार ने कहा कि शहर में लगभग 5 से 6 हजार ई रिक्शा अवैध रूप से बिजली चोरी कर चार्ज किए जा रहे हैं. रविवार को 40 ई रिक्शा चार्ज होते पकड़े गए थे. लगभग 15 से 20 रिक्शा छत्रपाल यादव के घर से भी चार्ज होते पकड़े गए.

इसे भी पढ़ें- पीवीएनएल ने चलाया चेकिंग अभियान, पकड़े गए साढे़ तीन हजार से ज्यादा बिजली चोर

8 लाख का जुर्माना
सितंबर माह में भी छत्रपाल यादव के यहां बिजली चेकिंग हुई थी, तब भी इनके यहां काफी रिक्शा चार्ज हो रहे थे. रिक्शा चार्जिंग का इनके ऊपर असेसमेंट बनाया गया, लेकिन छत्रपाल ने असेसमेंट जमा नहीं किया. भाजपा नेता पर बिजली विभाग ने करीब 8 लाख का जुर्माना डाला था, जो उन्होंने अभी तक जमा नहीं किया. छत्रपाल यादव और उनके भाई पवन यादव के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन में तहरीर दी गई है.

Intro:रेडी पैक स्टोरी
Rampur up

स्लग भाजपा नेता के घर पर बिजली चोरी,,डाला लाखो का जुर्माना


एंकर रामपुर में विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विद्युत विभाग के लोग अलग-अलग टीमें बनाकर कई मोहल्लों में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया हैं आज आगापुर रोड पर भी विद्युत विभाग ने बिजली का चेकिंग अभियान चलाया जिसमें भाजपा नेता के आवास पर बिजली चोरी पाई गई उस के खिलाफ पहले भी एफ आई आर दर्ज की गई थी जिसमें उनके घर पर बिजली से चोरी चल रही थी,,
वही इस मामले पर भाजपा नेता और ज़िला पंचायत सदस्य पति ने विद्युत विभाग पर अवैध वसूली का आरोप लगाया उन्होंने कहा हमने मीटर के लिए अप्लाई किया था और ₹20000 भी जमा कर दिए थे लेकिन हमारा मीटर नहीं लगा उसके एवज में यह लोग हमें परेशान कर रहे हैं और हम से पैसे मांग रहे थे







Body:वियो 1 रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के आगापुर रोड पर बनी दुर्गा कॉलोनी में आज बिजली विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की इस छापामार कार्रवाई में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य पति छत्रपाल यादव के आवास पर छापामार कार्रवाई की गई उनके आवास पर बिजली चोरी पाई गई उनके आवास पर ई रिक्शाये चार्ज हो रही थी इस कार्रवाई से भाजपा नेता आग बबूला हो गया और उसने बिजली विभाग पर अवैध वसूली का आरोप लगाया

वियो 2 वही इस छापामार कार्रवाई के बारे में हमने भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य पति छत्रपाल यादव से बात की तो उन्होंने बताया आगापुर रोड पर दुर्गा कॉलोनी है यहां पर चार-पांच साल से ख़म्बे नहीं है यहां आए दिन बिजली के तार टूट जाते हैं और बिजली विभाग वाले फिर अवैध वसूली करते हैं जिस का तार टूट जाता है उससे ₹500 लेते हैं तार जोड़ने के,,, छत्रपाल यादव ने कहा एसडीओ और जेई उस से अवैध वसूली कर रहे हैं और छत्रपाल यादव ने कहा मैंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में भी की है
मानव अधिकार आयोग को भी की है

Conclusion:वहीं अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खण्ड प्रथम भीष्म कुमार ने कहा हमारे एमडी साहब के निर्देशन में एक बिजली चोरी के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है रामपुर शहर में लगभग 5 से 6 हज़ार ई रिक्शाये हैं जो अवैध रूप से बिजली चोरी कर चार्ज की जा रही है जिसमें हमने संडे के दिन 40 ई रिक्शाये चार्ज होती हुई पकड़ी थी नवाब गेट बिजलीघर के पास से,, और लगभग 15 से 20 रिक्शाये छत्रपाल यादव के घर से भी चार्ज होती हुई पकड़ी सितंबर माह में भी इनके यहां बिजली चेकिंग हुई थी तब भी इनके यहां काफी रिक्शाये चार्ज होती हुई पकड़ी थी जो सीधा खंभे से तार डालकर चार्ज हो रही थी इनका 3 किलो वाट का घर का कनेक्शन है और यह उसके अलावा सीधा तार डालकर रिक्शाये चार्ज करते थे उस रिक्शा चार्जिंग का इनके ऊपर असेसमेंट बनाया गया लेकिन इन्होंने असेसमेंट जमा नहीं किया बार-बार कहने के बावजूद कुछ ना कुछ बहाना बनाते थे कि आज मैं यहां बिजी हूं आज मैं चुनाव में बिजी हूं अभी फिर हमने इनके यहां चेकिंग की तो इन के यहाँ फिर कई रिक्शाये चार्ज हो रहे थी मीटर से भी और उसके अलावा अलग से तार पड़ा था उससे भी चार्ज हो रहे थे हमने उनकी लाइन काटने के लिए जेई साहब को एसडीओ साहब को भेजा और लाइनमैन को तो इन्होंने उसके साथ बदतमीजी की,,, भाजपा नेता पर पहले लगभग बिजली चोरी में 8:30 लाख का विभाग ने जुर्माना डाला था जो उन्होंने अभी तक जमा नहीं किया अब हमने छत्रपाल यादव और उनके भाई पवन यादव के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन में तहरीर दी है,,

बाइट भीष्म कुमार अधिशासी अभियंता बिजली विभाग
बाइट छत्रपाल यादव भाजपा नेता
विसुअल बिजली चैकिंग
Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.