ETV Bharat / state

रामपुर: यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर छात्राओं ने काटा चालान

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 9:34 AM IST

छात्राओं ने काटा चालान
छात्राओं ने काटा चालान

रामपुर जिले में शुक्रवार को सभी थानों की जिम्मेदारी कुछ घंटों के लिए छात्राओं को सौंपी गई. मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को थानाध्यक्ष और सब इंस्पेक्टर के रूप में काम करने का मौका मिला. छात्राओं ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर दो घंटे तक वाहन चेकिंग अभियान किया और लोगों के चालान काटे.

रामपुर: मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद के सभी थानों की जिम्मेदारी छात्राओं को सौंपी गई. छात्राओं को थानाध्यक्ष और सब इंस्पेक्टर के रूप में काम करने का मौका मिला. बता दें कि मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 2 घंटे के लिए छात्राओं को अधिकारियों की जगह काम करने का मौका मिला.

एक छात्रा को थानाध्यक्ष और दूसरी को सब इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई. छात्राओं के साथ पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम भी पूरे दलबल के साथ थाने के सामने चेकिंग अभियान चलाए. इस दौरान छात्राओं ने कई लोगों के चालान काटे. छात्राओं ने फौजियों के एक वाहन का भी चालान किया जिसमें कई लोग सवार थे, साथ ही वे लोग मास्क भी नहीं लगाए हुए थे.

छात्राओं ने काटा चालान
ऐसे ही एक थानाध्यक्ष छात्रा प्रतिभा काला ने बताया कि इतनी धूप में काम करना और लोगों की बातें भी सुनना बहुत कठिन काम है. इतनी धूप में यह लोग काम कर रहे हैं हम लोगों की सेफ्टी के लिए ही कर रहे हैं. पुलिस आपको हेलमेट लगाने के लिए कह रही है तो उसमें आपकी सेफ्टी है. सभी लोग इस चीज को नहीं समझ रहे हैं और चालान कटवाने में आनाकानी करते हैं. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे उनकी तादाद ज्यादा थी. पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि हर थाने पर नई उम्र की बच्चियां प्रभारी व सब इंस्पेक्टर बनाई गई हैं. ये इसलिए किया गया कि बच्चियां समझ सकें कि थाने का काम कैसे होता है. थाने पर इनके लिए या महिलाओं के लिए क्या-क्या फैसिलिटी है. अपराध होता है तो कैसे रिपोर्टिंग होती है. कैसे जनसुनवाई होती है. थाने में हमारे पास क्या-क्या साधन हैं. जिससे हम पब्लिक को रिलीव देते हैं.

इन छात्राओं ने इच्छा जाहिर की थी कि हम भी देखना चाहते हैं कैसे चेकिंग होती है. उसी क्रम में ये रोड पर सुबह 10:30 बजे से चेकिंग कर रही हैं. ट्रैफिक में हेलमेट का चालान, मास्क नहीं लगाया हुआ है किसी ने या किसी कार के शीशे काले हैं. साथ ही जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उनका चालान काटा जा रहा है.

-शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.