ETV Bharat / state

शहर विधायक आकाश सक्सेना को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान रहेंगे तैनात

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 8:41 PM IST

रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ( Akash Saxena Y plus security) को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है. खुफिया इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला किया.
शहर विधायक आकाश सक्सेना को मिली वाई प्लस सुरक्षा.
शहर विधायक आकाश सक्सेना को मिली वाई प्लस सुरक्षा.

शहर विधायक आकाश सक्सेना को मिली वाई प्लस सुरक्षा.

रामपुर : शहर विधायक आकाश सक्सेना को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. अब वह कड़े सुरक्षा में रहेंगे. काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी. खुफिया इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने शहर विधायक को सुरक्षा देने का निर्णय लिया. विधायक की सुरक्षा के लिए पहले घेरे में सीआरपीएफ के जवान जबकि दूसरे घेरे में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

आजम खां पर दर्ज कराए थे कई मुकदमे : शहर विधायक आकाश सक्सेना सपा नेता आजम खान के धुर विरोधी हैं. उन्होंने आजम खां के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए हैं. इनमें सबसे अहम आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड बनवाने के मामले हैं. विधायक कई मुकदमों की पैरवी भी कर रहे हैं. भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खां की विधायकी जा चुकी है. जिस सीट से मौजूदा समय में आकाश सक्सेना विधायक हैं, उस सीट पर आजम का एकतरफा राज हुआ करता था. आजम खां को हराना नामुमकिन सा हो गया था. दिसंबर 2022 में हुए उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की. पहली बार इस सीट पर कमल खिला.

शहर विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
शहर विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सीआरपीएफ के 18 जवान करेंगे सुरक्षा : विधायक बनने के बाद आकाश सक्सेना की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठने लगी थी. खुफिया इनपुट और संवेदनशीलता के बाद केंद्र सरकार ने आकाश सक्सेना की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी गई है. उन्हें संपूर्ण भारत वर्ष के लिए वाई प्लस सुरक्षा दी गई है. यूपी पुलिस के जवानों के साथ ही अब सीआरपीएफ के जवान भी विधायक की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. केंद्र सरकार की तरफ से मिली वाई प्लस सुरक्षा में सीआरपीएफ की एक प्लाटून मिली है. इसमें 18 जवान शामिल हैं. ये जवान आधुनिक हथियारों से लैस होने के साथ ही कड़ी निगरानी भी करेंगे.

यह भी पढ़ें : रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी में श्रमदान के लिये आजम खान ने की भावुक अपील, कही ये बात

विधायक आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री से की आजम खान के कार्यालय की शिकायत, पत्र लिखकर की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.