ETV Bharat / state

बिजली कर्मी को लूटने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैर में मारी गोली - police arrest crook

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 9:18 AM IST

अलीगढ़ में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पैर में गोली लगी है. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी. एक आरोपी भाग जाने में सफल रहा.

पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

अलीगढ़ पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

अलीगढ़ : सासनी गेट थाना इलाके में बुधवार की देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान वाहन पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए. इस पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इस पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक के पैर में गोली लग गई. जबकि दूसरा फरार हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया शख्स शातिर बदमाश है. उसने बिजली विभाग के कर्मी से पिछले साल लूट की थी.

सीओ अभय पांडेय ने बताया कि सासनी गेट थाना इलाके में पुलिस बुधवार की रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक पर दो शख्स आते दिखे. पुलिस को देखकर वे सकपका गए. इसके बाद वाहन मोड़कर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को संदिग्ध मान उनका पीछा करना शुरू कर दिया.

कुछ दूर जाने के बाद दोनों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरा व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शख्स शातिर बदमाश है.

उसका नाम मुजाहिद उर्फ खुर्रम है. वह जिला बदायूं का रहने वाला है. उस पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है. वह फरार चल रहा था. उसने साल 2023 में बिजली विभाग के अकाउंटेंट से लूट की थी. उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन ने की 35वीं शादी, सुहागरात में उड़ाने वाली थी जेवर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लुटने से बचा दूल्हा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.