ETV Bharat / state

रामपुर में धर्म परिवर्तन, मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की शादी

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 7:21 AM IST

रामपुर में युवती ने धर्म परिवर्तन किया (Muslim girl married Hindu man in Rampur) और इसके बाद हिंदू युवक के साथ सात फेरे लिये. ये शादी अब चर्चा में है.

Etv Bharat
रामपुर में धर्म परिवर्तन Muslim girl married Hindu man in Rampur रामपुर में युवती ने धर्म परिवर्तन किया Muslim girl converted and married Hindu in Rampur Crime News Rampur religion conversion in rampur

रामपुर: रविवार को रामपुर में धर्म परिवर्तन (Religion conversion in Rampur) कर हिंदू युवक से विवाह (Muslim girl married Hindu man in Rampur) करने का मामला सामने आया. युवती के परिजनों ने इस शादी को लेकर नाराजगी जताई और युवक के खिलाफ थाने में दो दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई थी. युवती बालिग थी और पति के साथ जाने की जिद पर अड़ गयी. इसके बाद अजीम नगर पुलिस ने सुरक्षा के साथ शाइस्ता से सीमा बनी युवती को उसके पति के साथ गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) सकुशल पहुंचाया.

जनपद रामपुर थाना अजीम नगर के भोट बक्काल गांव निवासी शाइस्ता के पिता की कुछ महीने पहले तबीयत खराब हो गयी थी. शाइस्ता के पिता को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस दौरान अस्पताल में सफाई कर्मचारी राम अवतार से उसका प्रेम प्रसंग हुआ. दोनों का इश्क परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं. इसके बाद अब से 2 महीने पहले शाइस्ता अपने प्रेमी रामअवतार के साथ कहीं चली गई. इसको लेकर युवती के परिजनों ने थाना अजीम नगर में अपनी बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.

जब युवती के परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और इसके बाद उसने राम अवतार से विवाह कर लिया. परिजनों ने दो दिन पहले आरोपी युवक रामअवतार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस में दोनों को ढूंढ निकाला और थाने ले आई. थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह तल्याण के मुताबिक थाने में युवती के 161 का बयान हुआ. युवती ने कहा कि वो बालिग है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है. युवती ने बताया कि रामअवतार उसका पति है और वो उसके साथ ही रहेगी. इसके बाद अजीम नगर पुलिस ने शाइस्ता उर्फ सीमा को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में भी उसने यही बयान दिया.

इस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया कि लड़की बालिग है और वह अपने पति के साथ जाना चाहती है. इसे जाने दें और सुरक्षा के साथ इसे इसके पति के घर पहुंचाया जाए. अजीम नगर पुलिस ने उसे पति के पास सुरक्षित नोएडा पहुंचा दिया. ( Crime News Rampur)

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को भाई बताकर घर ले आयी पत्नी, रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति को पीटा फिर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.