ETV Bharat / state

रामपुर में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, PM मोदी और अमित शाह को कहा झूठा

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 7:33 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रामपुर में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इनके घरों में झूठों की मंडली है, जिसमें पहला नाम मोदी और दूसरा नाम अमित शाह को (Congress leader Naseemuddin Siddiqui on Amit Shah) मिलेगा.

रामपुर: कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को रामपुर (Congress leader Naseemuddin Siddiqui in Rampur) पहुंचे थे. कांग्रेस जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जब से यह सरकार आई है तब से समाज में अजीब माहौल पैदा हो गया है. उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को झूठा तक कह डाला.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने (Congress leader Naseemuddin Siddiqui on PM modi) पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके घर में झूठों की मंडली है और बाहर बोर्ड लगा है सच बोलो. अगर झूठों का कॉम्पटीशन हो जाए तो उसमें पहला नाम मोदी जी को मिलेगा और दूसरा अमित शाह को मिलेगा. देशभर में महंगाई चरम सीमा पर है. बेरोजगारी मुंह बाए खड़ी है. सरकार बनने से पहले कहते थे कि हम किसान की आय दोगुनी करेंगे. लेकिन, आज किसानों को उनकी लागत भी नहीं मिल रही है. भाजपा देश को तोड़ने वाली राजनीति करती है. वहीं, सरकार द्वारा मदरसों के सर्वे पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सरकार की क्या नियत है. यह सरकार ही बताएगी, सर्वे क्यों हो रहा है. यह पहले सरकार को स्पष्ट करना चाहिए अगर सर्वे इसलिए हो रहा है कि, वहां पर इलीगल एक्टिविटी हो रही है तो समझ में आता है. लेकिन, शिकायतें तो और भी कई जगह है. उन्होंने कहा कि उन्हें सर्वे से कोई एतराज नहीं है. यह व्यक्तिगत नसीमुद्दीन सिद्दीकी की राय है. कांग्रेस पार्टी की नहीं है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी


पढ़ें- मुलायम परिवार के लिए अब तक अजेय रही है मैनपुरी सीट, भाजपा प्रत्याशी को लेकर अटकलों का दौर

भाजपा द्वारा रामपुर में पसमांदा मुस्लिम लाभार्थी कार्यक्रम होने वाला है. इस पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Naseemuddin Siddiqui statement in Rampur) ने कहा महज दिल बहलाने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है. उन्होंने कहा कि हमारा एक मकसद है कि भारत को टूटने नहीं देना है जब भी भारत टूटने की कगार पर आया या गुलामी के दौर से गुजर रहा था, तो कांग्रेस ने ही कुर्बानी दी है.


पढ़ें- आजम खान की याचिका खारिज, रद रहेगी विधायकी

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.