ETV Bharat / state

इस घर में नहीं जले दीवाली के दीप, पति और पुत्र की मौत पर दिवाली रही सूनी

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 7:12 AM IST

कोरोना, देश ही नहीं वैश्विक स्तर पर कहर बन कर आया, आज भले ही सरकार की दुरुस्त प्रशासनिक और स्वास्थ्य रणनीति के चलते ये महामारी दम तोड़ रही हो मगर कुछ ऐसे परिवार भी हैं जो इसके दंश के शिकार हुए, और शोक में डूबे हैं. लोग प्रकाश पर्व मना रहे हैं मगर ये अपनों की याद में गमों के अंधेरे में डूबे हैं. यूपी के रामपुर का एक ऐसा परिवार जिसपर कोरोना ने गाज गिराई, पहले तो घर के मुखिया अलविदा कह गए, फिर जवान बेटा भी न रहा. उनकी याद में खोया परिवार और दो मौतों के गम में डूबी एक मां, जिसकी आंख से आंसू रुक नहीं रहे. घर सूना पड़ा है.

इस घर में नहीं जले दीवाली के दीप
इस घर में नहीं जले दीवाली के दीपइस घर में नहीं जले दीवाली के दीप

रामपुर: जनपद रामपुर में कोरोना काल में कई परिवारों ने अपनों को खोया. दीपावली के त्योहार के दिन सभी लोग अपनों की कमी महसूस कर आंखों से आंसू नहीं रोक पा रहे हैं. ऐसा ही एक परिवार है जनपद के पुराना गंज मंगल की पैठ निवासी महेश चंद्र गुप्ता का, जिनकी कोरोना के कारण से मृत्यु हो गई थी.

उनकी मौत के कुछ घंटे बाद ही उनके बेटे कपिल गुप्ता की भी कोरोना से मौत हो गई थी. कपिल गुप्ता व्यापारी होने के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता भी थे और पार्टी में काफी सक्रिय रहते थे. आज उनके परिवार में दिवाली नहीं मनाई जा रही है. घर सूना है.

इस घर में नहीं जले दीवाली के दीप

महेश चंद गुप्ता की पत्नी शारदा ने बताया कि दीपावली पर बहुत बुरा लग रहा है. उनकी याद में न खाना खाया जा रहा न ही पानी पिया जा रहा. कुछ भी खाने को दिल नहीं चाह रहा है. वहीं कपिल गुप्ता की पत्नी रितु गुप्ता ने कहा उनके बिना हमारा कोई त्योहार त्योहार नहीं. रितु गुप्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है, मेरी दो बेटियां हैं.

यह भी पढ़ें- दीपावली पर कानपुर में फूटा 'जीका वायरस' का बम, 30 नए संक्रमित मिले...पढ़िए पूरी खबर


वहीं मृतक कपिल गुप्ता के भाई संजीव गुप्ता ने बताया कि पूरा घर खाली पड़ा हुआ है, कोई त्योहार अच्छा नहीं लग रहा है. हम जब से पिता और भाई की डेथ हुई है कोई त्यौहार भी नहीं मना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.