ETV Bharat / state

यूपी STF-पुलिस ने 7 तस्करों को किया गिरफ्तार, करोड़ों का गांजा बरामद

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 8:34 AM IST

करोड़ों के गांजे संग तस्कर गिरफ्तार
करोड़ों के गांजे संग तस्कर गिरफ्तार

रायबरेली में पुलिस व यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने मिलकर 7 तस्करों को किया गिरफ्तार. तस्करों के पास से 3 कुंतल 70 किलो गांजा बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है 3 करोड़ कीमत. उड़ीसा से गांजा लाकर रायबरेली समेत प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करते थे तस्कर.

रायबरेलीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की सरगर्मी के बीच पुलिस ने यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) के साथ मिलकर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों के पास से करोड़ों का गांजा बरामद हुआ है. वहीं द्रव्यों की तस्करी में उपयोग करने वाले ट्रक व दो लग्जरी कारों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बड़ी बात है कि पुलिस ने 24 घंटे में 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्करों के पास से 3 कुंतल 70 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत साढ़े 3 करोड़ बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- उन्नाव में दर्दनाक हादसा: पीआरवी पर पलटा टैंकर, तीन पुलिसकर्मियों की मौत, एक जख्मी


रायबरेली के रास्ते लम्बे समय से गांजे की तस्करी की जा रही थी. ये गांजा उड़ीसा से लाया जाता था और इसे रायबरेली समेत प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई किया जाता था. यूपी एसटीएफ को गुरुवार को सूचना मिली कि कुछ तस्कर एक ट्रक में करोड़ों का गांजा लेकर रायबरेली भदोखर थाना क्षेत्र से गुजरेंगे. इस पर एसटीएफ की टीम ने जिले की भदोखर पुलिस के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के दरियापुर मोड़ के पास एक ट्रक व एक स्विफ्ट कार को रुकवाया और जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें जानवरों के चारे की बोरियो में गांजा भरा हुआ मिला.

जब उस गांजे को निकलवाया गया तो वो 14 कुंतल निकला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत साढ़े 3 करोड़ बताई जा रही है. गांजे के साथ मयंक गुप्ता व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनसे पूछताछ के आधार पर आज 4 व्यक्तियों को और गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 20 किलो गांजा बरामद हुआ. ये लोग मयंक से गांजा खरीदकर रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों में बेचते थे. इनके पास से भी एक कार बरामद की गई जिसका उपयोग गांजे की तस्करी में किया जाता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.