ETV Bharat / state

रायबरेली में पुलिस व बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़, पैर में लगी गोली, इलाज जारी

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 1:44 PM IST

ो

यूपी में लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. रायबरेली में सोमवार को देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी.

देखें पूरी खबर

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया है. दोनों बदमाशों ने चोरी की वारदात को सलोन कोतवाली क्षेत्र में अंजाम दिया था और पुलिस उनकी जोर शोर से तलाश कर रही थी. सोमवार शाम मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगंज पुलिया के पास चेकिंग शुरू की तो बिना नंबर की एक पिकअप को रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में दोनों घायल हो गए.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामला सलोन कोतवाली इलाके का है. जहां पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस अभियुक्तों की तलाश में लगी थी. बीती देर रात सलोन पुलिस, स्वाट टीम व एसओजी के साथ हनुमानगंज पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट के पिकअप पर सवार लोगों को रोका गया.

रायबरेली के एडिशनल एसपी नवीन सिंह ने बताया कि पिकअप सवार लोगों ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो दोनों लोडर सवार के दाहिने पैर में गोली लगी और गिर गए. पुलिस ने दोनों को सीएचसी सलोन भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ज़िला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया. पुलिस पूछताछ में दोनों पिछले दिनों हुई चोरी के वांछित शिव पटेल और अनुज पासी के तौर पर सामने आए. पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी का सामान समेत अवैध असलहा व बिना नंबर का पिकअप बरामद किया है.


यह भी पढ़ें : Lucknow News : विदेश भेजने के नाम पर दो लाख लेकर थमाया फर्जी वीजा व जॉब लेटर, एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.