ETV Bharat / state

सिपाहियों के उत्पीड़न से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 2:36 PM IST

ि
ि

रायबरेली पुलिस (Raebareli Police) पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर एक चाय का ठेला लगाने वाले युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक का रायरबरेली जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

चिकित्सक और सीओ ने बताया.

रायबरेली: शहर के अमृत नगर मोहल्ले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों द्वारा देर रात तक चाय का ठेला लगाने से एक युवक को मना कर दिया गया था. इस बात से नाराज युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने युवक को इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. नगर सीओ ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नगर कोतवाली क्षेत्र के अमृत नगर मोहल्ला निवासी शुभम सोनकर रेलवे स्टेशन के पास देर रात तक चाय का ठेला लगाते थे. इस दौरान नगर कोतवाली के पुलिसकर्मियों द्वारा देर रात तक ठेला लगाने से मना कर दिया गया था. इस मामले शुभम ने रायबरेली एसपी से नगर कोतवाली पुलिस की शिकायत की थी. आरोप था कि कोतवाली पुलिस के दो सिपाहियों ने उसके ग्राहकों के साथ मारपीट की. इसके साथ ही उसे मुखबिर बनने का दबाव बनाया. उसके द्वारा मना करने पर उसके साथ गाली गलौज की गई. साथ ही पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि उसकी दुकान को बंद करने की धमकी दी गई है. शुभम की शिकायत के बाद भी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बात से नाराज शुभम ने शनिवार की देर रात आत्महत्या करने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजनों को मालूम चला. परिजनों ने उसे रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, नगर सीओ अमित सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात उन्हें एक युवक के आत्महत्या करने की कोशिश की सूचना मिली थी. युवक देर रात तक चाय का ठेला लगाया था. जिस पर पुलिस ने उसे देर रात तक खोलने से मना कर दिया था. हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- जेल जाते समय रोते हुए आरोपी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें- एमएलसी सपा प्रत्याशी डॉ. कफील का आरोप, 6 किमी. में पुलिस ने 6 बार चेक की मेरी गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.