ETV Bharat / state

रायबरेलीः जिला जेल में शुरू हुआ ब्यूटी पार्लर, महिला बंदियों में खुशी का माहौल

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 5:55 PM IST

etv bharat
ब्यूटी पार्लर के गुर सिखाती स्वयंसेवी संस्था की सदस्य

रायबरेली की जिला जेल में सजायाफ्ता महिला बंदियों को स्वालंबी बनाने के एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें महिला कैदियों का दो बैचों में प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है.

रायबरेलीः जेल से बाहर आने के बाद अब सजायाफ्ता महिलायें ब्यूटी पार्लर खोल कर अपने जीवन को सुगम व संपन्नता के साथ जी सकती हैं. इसके लिए रायबरेली जिला जेल में महिला बंदियों को स्वालंबी बनाने के लिए एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा ब्यूटीशियन के गुर सिखाए जा रहे हैं. महिला बंदियों ने भी उत्साह के साथ इस कोर्स में दिलचस्पी दिखाई है. इस दौरान 30 बंदियों के दो बैचों में प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है.

तस्वीरों में दिख रही ये इमारत रायबरेली की जिला जेल है. जहां हाल ही में 6 जुलाई को जेल अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन किया. जिसे 9 जुलाई से प्रारंभ कर दिया गया है. इसमें महिला बंदियों को जेल से निकलने के बाद एक अच्छा जीवन देने के लिए एक प्रेरित किया जाएगा. वीडियो में दिख रहा ये नजारा किसी बाजार के ब्यूटी पार्लर का नहीं है. ये पहली नजर में दिखता ब्यूटी पार्लर जिला जेल में चल रहा है. ये पार्लर सजने संवरने के लिए नहीं बल्कि जेल में विभिन्न अपराधो में सजा काट रही महिला बंदियों को जेल से निकलने के बाद एक बेहतर जीवन गुजारने के लिए ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देने के लिए एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा शुरू किया गया प्रशिक्षण है.

जिला जेल में शुरू हुए ब्यूटी पार्लर की जानकारी देते जेल अधीक्षक

आज के इस फैशन के दौर को देखते हुए महिला बंदियों ने भी इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए दिलचस्पी दिखाई है. महिला बंदियों के चेहरे पर भविष्य को लेकर खुशी साफ दिखाई देती है. जल्द ही यहां दो बैचों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. ये आइडिया हाल ही में जिला जेल की कमान अपने हाथों में लेने वाले गौतम बुद्ध नगर से आये जेलर सत्य प्रकाश के दिमाग में आया. उन्होंने ही इस कोर्स को जिला जेल में शुरू कराया. इस कार्य को देखकर महिला बंदियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें-कन्नौज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: धार्मिक स्थल पर अराजक तत्वों ने फेंका मांस, भड़के लोग

जेल अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि एक स्वंय सेवी संस्था द्वारा दो बैच शुरू किया गया है. जिनमे 15-15 महिला बंदिया हैं. इसके पहले भी जेल में फ्रूट प्रोसेसिंग जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे थे.अब ये कोर्स शुरू किया गया है. इन बंदियों को स्वालंबी बनाने के लिए कुछ कार्यक्रम चलाए जा रहे है. इसके बाद भी ये कार्यक्रम आगे भी अनवरत चलाया जाता रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.