ETV Bharat / state

दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा: तीसरे हफ्ते में आएगा रिजल्ट

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 4:58 PM IST

etv bharat
जून के तीसरे हफ्ते तक आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जून के तीसरे हफ्ते में बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, जून के तीसरे हफ्ते तक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इस बार की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें से करीब 47 लाख 75 हजार 749 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही बेसब्री से परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.

बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चली थी. जबकि इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद हुई थी. बोर्ड की परीक्षा के समाप्त होने के बाद कॉपियों के मूल्यांकन का काम शुरू हुआ.

इसे भी पढ़े-यूपी में 8,513 केंद्रों पर संपन्न होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

जून के तीसरे सप्ताह में आ सकता रिजल्ट

यूपी बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, कॉपियों के मूल्यांकन का काम अंतिम दौर में चल रहा हैं. कॉपियों को जांचने का काम पूरा होता देख रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. जैसे ही कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा, वैसे ही रिजल्ट घोषित करने की तारीख सार्वजनिक कर दी जाएगी. परीक्षार्थी रिजल्ट घोषित होने पर यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे. आने वाले दिनों में जब परीक्षा परिणाम जारी होंगे तो छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.