ETV Bharat / state

प्रयागराज: छात्राओं ने सीखे आत्म सुरक्षा के गुर

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 10:05 AM IST

छात्राओं को मिले सुरक्षा के टिप्स.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक इंटर कॉलेज की छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स सिखाए गए, जिससे वह संकट की स्थिति में अपना बचाव कर सकें. साथ ही छात्राओं को इमरजेंसी नंबर से भी अवगत कराया गया.

प्रयागराज: महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज एच. एल. जायसवाल मोमोरियल इंटर कॉलेज और कमला अग्रहरी गर्ल इंटर कॉलेज की छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स बताए गए. यह टिप्स क्षेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य के द्वारा दिए गए.

छात्राओं को मिले सुरक्षा के टिप्स.

छात्राओं ने सीखे आत्म सुरक्षा के टिप्स

  • अनहोनी की आशंका पर छात्राओं को 1090, 181, 100 नंबर पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया.
  • अचानक हमला होने पर दिए कुछ खास टिप्स.
  • आत्म सुरक्षा के टिप्स पाकर छात्राएं काफी खुश हुईं.
  • सूचना देने वाली छात्राओं का नाम गुप्त रखा जाएगा.
Intro:UPC/1006/बारा/प्रयागराज

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह
स्लग स्कूल की छात्रा सिख रही छेड़कनी से बचने के तरीके


एंकर इन दिनों लड़कियों और औरतों के साथ कई अप्रिय घटनाएं की वारदात सामने आ रही है और इन घटना से एक महिला या एक छात्रा किस तरह बचे इन सारी बातों का ध्यान रखते हुई इन दिनों प्रयागराज के सभी स्कूलों में आत्मरक्षा के तरीकों को बताया जा रहा है । एक छात्रा छेड़खानी करने वाले युवकों से अपने आप को किस तरह बचाए इन सारी बातो को बकायदा पुलिस स्कूलों में छेड़खानी से बचाव के तरीके की पाठशाला चला रही है और इस पाठशाला में हर एक छात्रा को जानकारी दी जा रही है कि आप अपनी सुरक्षा कैसे करें ।



V 0 1 महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य के द्वारा आज एच.एल जायसवाल मोमोरियल इंटर कालेज जारी बाजार व कमला अग्रहरी गर्ल इंटर कॉलेज जारी में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स को बताया | और कई जानकारियां को बताया जिसमे रास्ते में अगर किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका होने पर छात्राओं को 1090 181 100 नंबर पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया | वही यदि छात्राओं पर किसी प्रकार से कोई अचानक हमला होता है | तो उस समय आत्मरक्षा के लिए स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कई प्रकार के ट्रिप सिखाए गए | जिससे वे आने वाली मुसीबतों से तत्काल में अपनी आत्म सुरक्षा करके अपने को सुरक्षित कर सकती हैं |


बोलते हुऐ क्षेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य



V 0 2 वही वर्तमान समय में महिलाओं के साथ हो रही अव्यवहारिक घटनाओं को देखते हुए | उन्हें सतर्क रहने की भी सलाह दी गई | जिसमें ज्यादातर छात्राओ को घरेलू हिंसा का शिकार होने बचने के लिए कहा गया | जब कि क्षेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को किसी प्रकार की बात होने पर घर में परिजनों व स्कूल में अध्यापकों से अवश्य बताने के लिए कहा गया | वही इस प्रकार की जानकारी पाकर स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा है काफी खुश थी उनका कहना है आज की बताई गई बातें उनको बहुत काम आएगी और अपने आप को किस तरह बचा सके इस बात की जानकारी पूरी तरीके से मिल गई है अब हम अपनी सुरक्षा किस्सा करें यह हम पूरी तरीके से जान चुके हैं


बाइट छात्रा

बाइट छात्रा


V 0 3 इस बात की जानकारियां छात्रयो को इस लिये दी गई जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार की बड़ी घटना को होने से पहले रोका जा सके | जिसके लिए स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को अपने आसपास की होने वाली गतिविधियों व किसी पर शक होने पर तत्काल बताए गए नंबरों पर सूचना देने के लिए भी कहा गया | जब कि सूचना देने के उपरांत उक्त छात्राओं के नाम व पते गोपनीय रखे जाएंगे | जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगीBody:UPC/1006/बारा/प्रयागराज

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह
स्लग स्कूल की छात्रा सिख रही छेड़कनी से बचने के तरीके


एंकर इन दिनों लड़कियों और औरतों के साथ कई अप्रिय घटनाएं की वारदात सामने आ रही है और इन घटना से एक महिला या एक छात्रा किस तरह बचे इन सारी बातों का ध्यान रखते हुई इन दिनों प्रयागराज के सभी स्कूलों में आत्मरक्षा के तरीकों को बताया जा रहा है । एक छात्रा छेड़खानी करने वाले युवकों से अपने आप को किस तरह बचाए इन सारी बातो को बकायदा पुलिस स्कूलों में छेड़खानी से बचाव के तरीके की पाठशाला चला रही है और इस पाठशाला में हर एक छात्रा को जानकारी दी जा रही है कि आप अपनी सुरक्षा कैसे करें ।



V 0 1 महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य के द्वारा आज एच.एल जायसवाल मोमोरियल इंटर कालेज जारी बाजार व कमला अग्रहरी गर्ल इंटर कॉलेज जारी में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स को बताया | और कई जानकारियां को बताया जिसमे रास्ते में अगर किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका होने पर छात्राओं को 1090 181 100 नंबर पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया | वही यदि छात्राओं पर किसी प्रकार से कोई अचानक हमला होता है | तो उस समय आत्मरक्षा के लिए स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कई प्रकार के ट्रिप सिखाए गए | जिससे वे आने वाली मुसीबतों से तत्काल में अपनी आत्म सुरक्षा करके अपने को सुरक्षित कर सकती हैं |


बोलते हुऐ क्षेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य



V 0 2 वही वर्तमान समय में महिलाओं के साथ हो रही अव्यवहारिक घटनाओं को देखते हुए | उन्हें सतर्क रहने की भी सलाह दी गई | जिसमें ज्यादातर छात्राओ को घरेलू हिंसा का शिकार होने बचने के लिए कहा गया | जब कि क्षेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को किसी प्रकार की बात होने पर घर में परिजनों व स्कूल में अध्यापकों से अवश्य बताने के लिए कहा गया | वही इस प्रकार की जानकारी पाकर स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा है काफी खुश थी उनका कहना है आज की बताई गई बातें उनको बहुत काम आएगी और अपने आप को किस तरह बचा सके इस बात की जानकारी पूरी तरीके से मिल गई है अब हम अपनी सुरक्षा किस्सा करें यह हम पूरी तरीके से जान चुके हैं


बाइट छात्रा

बाइट छात्रा


V 0 3 इस बात की जानकारियां छात्रयो को इस लिये दी गई जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार की बड़ी घटना को होने से पहले रोका जा सके | जिसके लिए स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को अपने आसपास की होने वाली गतिविधियों व किसी पर शक होने पर तत्काल बताए गए नंबरों पर सूचना देने के लिए भी कहा गया | जब कि सूचना देने के उपरांत उक्त छात्राओं के नाम व पते गोपनीय रखे जाएंगे | जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगीConclusion:UPC/1006/बारा/प्रयागराज

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह
स्लग स्कूल की छात्रा सिख रही छेड़कनी से बचने के तरीके


एंकर इन दिनों लड़कियों और औरतों के साथ कई अप्रिय घटनाएं की वारदात सामने आ रही है और इन घटना से एक महिला या एक छात्रा किस तरह बचे इन सारी बातों का ध्यान रखते हुई इन दिनों प्रयागराज के सभी स्कूलों में आत्मरक्षा के तरीकों को बताया जा रहा है । एक छात्रा छेड़खानी करने वाले युवकों से अपने आप को किस तरह बचाए इन सारी बातो को बकायदा पुलिस स्कूलों में छेड़खानी से बचाव के तरीके की पाठशाला चला रही है और इस पाठशाला में हर एक छात्रा को जानकारी दी जा रही है कि आप अपनी सुरक्षा कैसे करें ।



V 0 1 महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य के द्वारा आज एच.एल जायसवाल मोमोरियल इंटर कालेज जारी बाजार व कमला अग्रहरी गर्ल इंटर कॉलेज जारी में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्म सुरक्षा के टिप्स को बताया | और कई जानकारियां को बताया जिसमे रास्ते में अगर किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका होने पर छात्राओं को 1090 181 100 नंबर पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया | वही यदि छात्राओं पर किसी प्रकार से कोई अचानक हमला होता है | तो उस समय आत्मरक्षा के लिए स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कई प्रकार के ट्रिप सिखाए गए | जिससे वे आने वाली मुसीबतों से तत्काल में अपनी आत्म सुरक्षा करके अपने को सुरक्षित कर सकती हैं |


बोलते हुऐ क्षेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य



V 0 2 वही वर्तमान समय में महिलाओं के साथ हो रही अव्यवहारिक घटनाओं को देखते हुए | उन्हें सतर्क रहने की भी सलाह दी गई | जिसमें ज्यादातर छात्राओ को घरेलू हिंसा का शिकार होने बचने के लिए कहा गया | जब कि क्षेत्राधिकारी बारा सहीराम आर्य के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को किसी प्रकार की बात होने पर घर में परिजनों व स्कूल में अध्यापकों से अवश्य बताने के लिए कहा गया | वही इस प्रकार की जानकारी पाकर स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा है काफी खुश थी उनका कहना है आज की बताई गई बातें उनको बहुत काम आएगी और अपने आप को किस तरह बचा सके इस बात की जानकारी पूरी तरीके से मिल गई है अब हम अपनी सुरक्षा किस्सा करें यह हम पूरी तरीके से जान चुके हैं


बाइट छात्रा

बाइट छात्रा


V 0 3 इस बात की जानकारियां छात्रयो को इस लिये दी गई जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार की बड़ी घटना को होने से पहले रोका जा सके | जिसके लिए स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को अपने आसपास की होने वाली गतिविधियों व किसी पर शक होने पर तत्काल बताए गए नंबरों पर सूचना देने के लिए भी कहा गया | जब कि सूचना देने के उपरांत उक्त छात्राओं के नाम व पते गोपनीय रखे जाएंगे | जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.